chinese phone ban: देश में चाइनीज ऐप के बंद होने के बाद अब जल्द ही चाइनीज मार्केट भी धीरे-धीरे सिमट जाएगा। इस कड़ी में जल्द ही भारत सरकार चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों के कुछ मोबाइल फोन की बिक्री पर पूरी तरह से बैन (Chinese Smart Phone Ban) लगा देगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार जल्द ही चीनी स्मार्टफोन कंपनियों (Chinese Smartphone Company) के ऐसे स्मार्टफोन पर बैन लगा सकता है, जिनकी कीमत ₹12000 से कम यानी $150 से कम होगी। यह बात तो सभी जानते हैं कि चीनी कंपनियां लो बजट सेगमेंट की दुनिया में सबसे ऊपर है। वहीं भारत में सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन को बैन करने के पीछे का कारण लोकल मैन्युफैक्चरर्स को बढ़ावा देना बताया जा रहा है।
भारत में जल्द बंद हो जायेंगे सस्ते चाइनीज फोन
गौरतलब है कि भारत सरकार के इस फैसले का सबसे बड़ा झटका शाओमी को लगेगा, क्योंकि सस्ते स्मार्टफोन बेचने की लिस्ट में यह सबसे आगे है। इसके बाद अगला नंबर आईटेल, टेक्नो और इंफिनिक्स जैसे स्माटफोनों का माना जा रहा है। भारत सरकार के इस फैसले का असर फोन बनाने वाली ट्रांससियन के मार्केट पर काफी बड़े स्तर पर पड़ सकता है। चीनी कंपनियों के भारत में लॉन्च से लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों के स्मार्टफोन की बिक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा था।
कई चाइनीज कंपनियों को होगा भारी नुकसान
वहीं भारत में एंट्री लेवल के मार्केट से बाहर किए जाने पर शाओमी और उसके साथ की दूसरी कंपनियों को भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल इन कंपनियों ने चीन में लॉकडाउन के बाद भारत में काफी ग्रोथ किया था। जानकारी के मुताबिक चीन में जब लॉकडाउन लगा और केस फैलने तो वहां फोन की मांग लगभग पूरी तरह से खत्म हो गई थी।
मार्केट को ट्रैक करने वाले काउंटरपॉइंट द्वारा साझा रिपोर्ट के मुताबिक जून 2022 तक की तिमाही में 12000 रुपए से कम कीमत पर बिकने वाले स्मार्टफोन की एक तिहाई हिस्सेदारी दिखी है। इसमें चीनी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 80% की है। यही वजह है कि भारत में चीनी स्मार्टफोन को बैन किया जा सकता है।
साल 2020 के बाद बिगड़ गए भारत-चीन के रिश्ते
गौरतलब है कि साल 2020 में डोकलाम में हुई झड़प के दौरान 12 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत ने चीनी कंपनियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस दौरान सरकार ने टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के वीचैट और बाइटडांस लिमिटेड के टिकटॉक सहित 300 से ज्यादा चीनी ऐप को पूरी तरह से भारत में बैन कर दिया था। वही हाल ही में भारत सरकार ने BGMI ऐप को भी भारत में बैन कर दिया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024