नोट पर क्यों छपी होती हैं ये तिरछी लाइनें, क्या आप जानते है इसका मतलब?

आप और हम भारतीय करेंसी (Indian Currency) के नोट का इस्तेमाल हर रोज दिन में कई बार करते हैं। कई बार हम इन नोटों को गौर से भी देखते हैं और इन पर बने कई निशानों को लेकर हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल (Indian Currency Related Question) भी उठते हैं, जिनमें से एक सवाल इन नोटों के साइड में बनी लाइनों से भी जुड़ा होता है। ऐसे में अगर आपको नोट पर छपी इन लाइनों (Oblique Lines) का मतलब नहीं पता, तो आइए हम आपको बताते हैं कि 100, 200, 500 और 2000 के नोट पर बनी इन लाइनों का असल में क्या मतलब है।

Indian Currency

नोट पर क्यों बने होते हैं ‘ब्लीड मार्क्स’

भारतीय करेंसी के नोटों पर बनी इन लकीरों को ब्लीड मार्क्स (Oblique Lines) कहा जाता है। यह ब्लीड मार्क्स खास तौर पर नेत्रहीन लोगों के लिए बनाए गए हैं। नोट पर बनी इन लकीरों (Oblique Lines On Indian Currency) को छूकर वह बता सकते हैं, कि यह नोट कितने रुपए का है। इसलिए 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर बनी इन लकीरों की संख्या अलग-अलग होती है। इन्हीं लकीरों से नेत्रहीन इसकी कीमत का अंदाजा लगाते हैं।

Indian Currency

किस नोट पर कितनी लकीरें बनी होती है

बात नोटों पर बनी लकीरों की संख्या की करें तो बता दे ₹100 के नोट में दोनों तरफ 4-4 लकीरे बनी होती है। 200 के नोट के दोनों किनारों पर चार-चार लकीरें बनी होती है और साथ ही उस पर दो 0 भी लगे होते हैं। वही 500 के नोट पर 5-5 और 2000 के नोटों पर 7-7 लकीरे बनी होती है। इन लकीरों की मदद से नेत्रहीन आसानी से इसकी कीमत का अंदाजा लगा लेते हैं।

Indian Currency
Image Source- Social Media

इस जानकारी के साथ अब आप भारतीय कैरंसी के नोटों पर बनी इन लकीरों यानी ब्लीड मार्क्स का मतलब समझ गए होंगे। साथ ही नेत्रहीन लोगों की जिंदगी में ये लकीरें किस तरह उन्हें पैसों के महत्वता की पहचान समझाती है ये भी आपकों समझ आ गा होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।