Forbes Business Women: विश्वभर में गूंजा 3 भारतीय मह‍िलाओं का नाम, टॉप-20 बिजनेस वुमन में हुई शामिल

Indian Woman in Forbes Business women List: भारत की 3 महिला उद्यमियों के नाम की चर्चा इस समय पूरे एशिया में हो रही है। दरअसल फॉर्ब्स की ओर से मासिक रूप में प्रकाशित की जाने वाली एशियाई महिलाओं की लिस्ट में इस बार 3 भारतीय महिलाओं का नाम भी जुड़ गया है। इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता को बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में ना सिर्फ सराहनीय कदम उठाए, बल्कि सफलता हासिल भी की।

टॉप-20 बिजनेसवुमन की लिस्ट में 3 भारतीय महिलाओं की हुई एंट्री

फॉर्ब्स की इस लिस्ट में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की चेयर पर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की सह-संस्थापक तथा मुख्य नवाचार अधिकारी गजल अलघ का नाम शामिल है। फॉर्ब्स की ओर से मंगलवार को जारी किए गए बयान में बताया गया कि इस सूची में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग रियल स्टेट और निर्माण जैसे क्षेत्र में काम कर रही है। साथ ही कई महिलाएं अन्य प्रौद्योगिकी दवा के साथ-साथ कई ऐसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है, जहां उन्होंने नए-नए प्रयोग कर अपने कारोबार को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया है।

इन देशों की महिलाओं ने भी माारी बाजी

इस लिस्ट में शामिल इन 3 भारतीय महिलाओं के अलावा चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड और ताइवान की महिलाओं का नाम भी शामिल है। फॉर्ब्स की ओर से इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र महामारी के दौरान एक ऐसे युग में चला गया है, जहां सरकारी और लोग एक ऐसे व्यवसाय जगत से जुड़े जहां सभी व्यक्ति कोविड के साथ रहना और कारोबार करना सीख रहे हैं।

Kavita Tiwari