देश की पहली कंप्लीट स्‍टील की बनी रोड हुई बनकर तैयार, देखें कहां और कैसी है यह रोड?

देश की पहली स्टील स्लैग रोड (India’s first full Steel Road) जोकि तारकोल, पत्थर और मिट्टी की बजाएं स्टील से बनाई जा रही थी, वह तैयार की गई है। बता दें इससे स्टील स्लैग रोड (Steel Road) के चर्चे इन दिनों हर जगह हो रहे हैं। इसे पत्थर, मिट्टी और तारकोल की बजाय स्टील स्लैग से बनाया गया है, जिसकी वजह से इसकी मजबूती अन्य दूसरे रोड के मुकाबले अधिक होगी। इतना ही नहीं इसकी लागत भी सामान्य रोड के मुकाबले 30 फ़ीसदी कम है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport Minister Nitin Gadkari) स्टील स्लैग से सड़क निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उनका मानना है कि इससे प्राकृतिक संसाधनों को भी बचाया जा सकता है।

India's first full Steel Road

कहां है देश की पहली स्टील स्लैग रोड

बता दे देश की पहली स्टील स्लैग रोड गुजरात के सूरत में बनाई गई है। इसे बनाने का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाना व कम लागत के साथ लंबी मजबूती की सड़क का निर्माण करना है। नीति आयोग के निर्देशों के मुताबिक इस्पात मंत्रालय के सहयोग से सूरत के हजीरा में इस रोड का निर्माण कार्य किया गया है। सीएसआईआर और सीएसआईआर एएमएमएस में खास रोड का निर्माण किया है। हजीरा पोर्ट की ओर जाने वाली यह स्टील फ्लैग रोड 6 लेन की और 12 किलोमीटर लंबी है।

India's first full Steel Road

सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रधान वैज्ञानिक और प्रोजेक्ट के प्रमुख डॉक्टर सतीश पांडे का इस रोड को लेकर कहना है कि स्टील स्लैग को प्लांट में प्रोसैस्ड कर उसे सड़क में इस्तेमाल करने लायक सामग्री में बदला गया है, जिसके बाद रोड निर्माण में इस्तेमाल कर इसके जरिए एक मजबूत रोड बनाई गई है।

India's first full Steel Road

सूरत की यह रोड देश की पहली ऐसी रोड है, जो पूरी तरह से स्टील प्लेट से बनाई गई है। इस रोड को लेकर जारी रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक एनएचएआई भी सड़क निर्माण के लिए अब स्टील का इस्तेमाल करेगा। बता दे इस स्टील स्लैग रोड के निर्माण से सरकार द्वारा चलाए जा रहे वेस्ट टू वैल्थ और स्वच्छ भारत मिशन अभियान दोनों को मदद मिलेगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।