देश का इकलौता डॉल्फिन रिसर्च सेंटर (Dolphin Research Center) बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बनने जा रहा है। इसके निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। गंगा के किनारे पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) का तकरीबन ढाई एकड़ एरिया में इसे बनाया जाएगा। इसे बनाने में तकरीबन 30 करोड़ रुपए की लागत (Dolphin Research Center Budget) आएगी। भवन निर्माण विभाग को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगले साल यानी 2023 के जून तक इसका निर्माण कार्य पूरा उद्घाटन (Dolphin Research Center Inauguration) करने की तैयारी है।
विदेश से शोध के लिए आयेंगे स्टूडेंट
डॉल्फिन रिसर्च सेंटर में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और बांग्लादेश के स्टूडेंट भी यहां शोध करने के लिए आएंगे। वहीं, इसका लाभ पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी मिलेगा। गौरतलब हो कि देश के कुछ राज्यों में ही डॉल्फिन पाई जाती है, जिनमें बिहार भी शामिल है।
गंगा नदी में भारी तादाद में है डॉल्फिन
बिहार से होकर जाने वाली गंगा नदी में डॉल्फिन भारी तादाद में मौजूद है। सर्वे में यह जानकारी सामने निकलकर आई की गंगा नदी में 1448 डॉल्फिन मौजूद है। यूपी बॉर्डर के चौसा से प्रदेश के मनिहारी तक गंगा नदी में डॉल्फिन को लेकर सर्वे किया जा चुका है। बता दें कि भारत सरकार ने 19 करोड़ की राशि साल 2013 में ही रिसर्च सेंटर बनाने के लिए दी थी। लेकिन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया लंबे समय तक लंबित रही जिसके चलते वर्षों तक यह परियोजना बाधित रहा। फिर बाद में पटना यूनिवर्सिटी में वन विभाग को जमीन सौंप दी। अब 30 करोड़ के लागत से इसका निर्माण होगा।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की इमारत अगले वर्ष बनकर तैयार हो जाएगी। भवन निर्माण विभाग की ओर से बिल्डिंग निर्माण को लेकर कार्य शुरु हो गया है। डॉल्फिन की संख्या बिहार में गंगा नदी में तेजी के साथ बढ़ रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024