रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने मुंबई से अहमदाबाद तक चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन (India’s First Bullet Train) को लेकर काफी चर्चा (Ashwini Vaishnaw on Bullet Train Fare) की। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2026 से शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रेन के मद्देनजर सरकार इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिन रात काम कर रही है। साथ ही इस बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को लेकर सरकार क्या कुछ फैसले ले रही है, इस मुद्दे पर भी उन्होंने चर्चा की।
कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया
गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर सीधे शब्दों में बताया कि इसके लिए फर्स्ट एसी के आधार पर किराए की रकम तय की जाएगी। उन्होंने कहा फर्स्ट एसी के आधार पर किराया बनाया जाएगा, जो बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि बुलेट ट्रेन का किराया आपको ट्रेन के फर्स्ट एसी के किराए के बराबर मिल सकता है।
क्या फ्लाइट से कम होगा बुलेट ट्रेन का किराया
रेल मंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट टिकट से कम होगा। साथ ही इसमें मिलने वाली सुविधाएं सबसे अच्छी होंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ही इस के किराए की रकम तय की जाएगी। देश की बुलेट ट्रेन परियोजना के मद्देनजर सरकार पूरी तरह से सचेत और गंभीर है। बता दे देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी। पहली बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी।
12 स्टेशनों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम को युद्ध स्तर पर पूरा कराने के मद्देनजर उन्होंने कहा की सरकार सूरत और बिलिमोरा के बीच साल 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य बना रही है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों शहरों के बीच 508 किलोमीटर की दूरी है जिसमें 12 स्टेशन होंगे।