RS440 Bike Price, Mileage And Feature: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल ही में भारत की सड़कों पर नजर आई अप्रिलिया RS440 को विदेश में भी देखा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि यह उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। साल 2024 की शुरूआत तक घरेलू बाजार में इसे लॉन्च किया जा सकता है। बता दे यह ब्रांड की एंट्री लेवल सुपर सपोर्ट मॉडल बताई जा रही है। खास बात यह है कि इसके भारत और विदेशी मॉडल में कुछ मामूली डिफरेंस भी नजर आ रहा हैं। ऐसे में आइए हम आपको अप्रिलिया RS440 की कीमत से लेकर इसके फीचर और इसकी माइलेज के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
RS440 बाइक का डिजाइन कैसा है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अप्रिलिया RS440 को जल्द पेश किया जायेगा। स्पाई शॉट्स के मुताबिक RS440 उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार है। बता RS440 के डिजाइन की करे तो बता दे कि ये कंपनी की RS660 बाइक से काफी हद तक मेल खाती है। ऐसे में इस बाइक में आपकों एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं, जो इसके लुक को और स्टाइलिश बनाते है। बता दे कि RS440 बाइक को हाल ही में मोटो गुज्जी स्टेल्वियो के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालाकिं बता दे कि मोटो गुज्जी को भारत में नहीं पेश किया जायेगा।
17-इंच के होंगे RS440 के व्हील
अप्रिलिया RS440 बाइक में आपकों क्लीनर डिजाइन के साथ-साथ हित में एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसके हार्डवेयर की बात करें तो मालूम हो कि RS440 बाइक के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल एबीएस और 17-इंच का व्हील भी ऑफर किया गया है।
मालूम हो कि अप्रिलिया RS440 में 440cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो संभवतः 48bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। बता ये RS440 बाइक क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। बाइक की टॉप स्पीड लगभग 180 किमी. प्रति घंटे की बताई जा रही है। ।
RS440 बाइक की कीमत क्या होगी?
अब बात RS440 की कीमत की करें तो बता दे कि भारत-बाउंड अप्रिलिया RS440 बाइक अप्रैल 2024 के आसपास लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस बाइक को 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024