CM नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराने के साथ किया सहरसा में मेडिकल कॉलेज का ऐलान, नियोजित शिक्षकों के लिए कही बड़ी बात

CM Nitish Kumar Announced new Medical College in Saharsa During Flag Hoisting: आज देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, तो वहीं बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कई प्रमुख बातें कहीं और साथ ही कई बड़े ऐलान भी किया।

1 घंटे देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त के खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण के बाद उनके संबोधन का विरोध करने एक युवक पहुंचा, जिसे पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। इस कारण कार्यक्रम लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुआ। बता दे 15 अगस्त के इस खास मौके पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 22 मिनट में 13 विभागों की झांकियां निकाली गई, जिसका नजारा बेहद खूबसूरत था।

नियोजित शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

गांधी मैदान में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा बीपीएससी के माध्यम से नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की परीक्षा होने जा रही है, उसे हो जाने दीजिए। आगे आप लोगों के बारे में सरकार बहुत कुछ करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने उन शिक्षकों को चेतावनी भी दी, जो स्कूल में बच्चों को पढ़ाते नहीं है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे उन पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार में कुल 4,34,496 शिक्षक नियुक्त है। जल्द ही सरकार की ओर से बिहार के हर जिले की हर पंचायत में प्लस टू स्कूल खोला जाएगा।

सहरसा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की प्रजनन दर के घटना के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रजनन दर 4.3 से घटकर 2.9 हो गई है। साथ उन्होंने गांधी मैदान से संबोधन के दौरान सहरसा वासियों को बड़ी सौगात भी दी। दरअसल उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सहरसा में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की बात कही। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएमसीएच को लेकर हॉस्पिटल का विस्तार करने का वादा भी किया।

किसानों को मिलेगी 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल जुलाई-अगस्त के महीने में हुई कम बारिश के कारण रोपाई में आ रही किसानों की परेशानी का भी हल किया। मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देते हुए धान रोपाई के लिए डीजल अनुदान देना का ऐलान किया। बता दे की सरकार की ओर से यह डीजल अनुदान 96,000 लोगों को दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब रोपाई के लिए किसानों को 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

इसके अलवा सीएम ने बिहार में पुलिस बल में बढ़ोतरी की बात भी कही है। वहीं राज्य में आपातकालिन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अग्निसामनी गाड़ियों को हर जिलों में मुहैया कराया जानेगा।

Kavita Tiwari