सरकारी अधिकारियों को खास ट्रेनिंग देगा IIT Patna, डेटा सिक्योरिटी सहित इस मामले मे होंगे ट्रेंड

IIT Patna: बदलते बिहार की तस्वीर में अब एक नया ही चैप्टर जुड़ने वाला है, जिसके मद्देनजर आईआईटी पटना में बिहार वित्त आयोग (Bihar Finance Commission) के वाणिज्य कर विभाग (Department of Commerce) के अधिकारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दे यह ट्रेनिंग 5 से 9 नवंबर तक चलेगी। इसमें वाणिज्यिक विभाग के विभिन्न सरकार एवं मुख्यालय के 40 आलाधिकारियों को ब्रांड एरियाज ऑफ़ डाटा एनालिसिस विद द टेक्निक्स ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एंड सिक्योरिटी से जुड़ी खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

सरकार के इस फैसले का एकमात्र उद्देश्य राज्य के वित्त सेवा के पदाधिकारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग एंड डाटा सिक्योरिटी के आयाम के साथ उन्हें बारीकी के साथ जोड़ना है, ताकि फर्जीवाड़े से बचा जा सके।

ट्रेनिंग में सिखाई जाएंगी कई खास बातें

बिहार सरकार द्वारा आईआईटी पटना में राज्य के आलाधिकारियों के लिए शुरू की जा रही इस खास ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को विभिन्न डाटा प्रकारों, डेटा विश्लेषण तकनीकों, डीएस, डाटा विश्लेषण, एआई और एमएल के मूल सिद्धांतों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में अत्याधुनिक तकनीको और व्यवहारिक लाइव असाइनमेंट और प्रदर्शनों का भी उपयोग किया जाएगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को तकनीक से जोड़ना एवं उसके बारे में प्रशिक्षित करना है।

इस ट्रेनिंग का आयोजन आईआईटी पटना में किया जा रहा है। आईआईटी पटना के निर्देशक प्रोफेसर टीएन सिंह एवं पाठ्यक्रम समन्वय कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सोमनाथ त्रिपाठी और डॉक्टर आसिफ इकबाल को इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिम्मा सौंपा गया है। एसोसिएट डीन रिसोर्सेज डॉक्टर आसिफ इकबाल ने इस मामले को लेकर कहा है कि डाटा को ऑफिशल, इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग एंड एनालिटिक्स बहुत महत्वपूर्ण जानकारी का पता लगाने के साथ-साथ कई अन्य मदद भी कर सकते हैं। विभिन्न निर्णय की प्रक्रिया काफी फायदेमंद होगी।

शुरु हुआ IIT पटना के नए सत्र

आईआईटी पटना के नए सत्र 2022-23 में ऑनलाइन एडमिशन वाले स्टूडेंट की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुक्रवार को शुरू हो गई थी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही कैंपस में छह दिवसीय इंडक्शन व ओरियंटेशन प्रोग्राम भी शुरू कर दिया गया था। बता दे इस कड़ी में पहले दिन विभिन्न फैकेल्टी एडवाइजर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम किया गया। वहीं दूसरे दिन यानी 5 नवंबर को इंडक्शन मीट कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्टूडेंट को आईआईटी पटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में निर्देशक प्रोफ़ेसर पीएन सिंह डीन एकेडमिक प्रोफेसर एके ठाकुर के साथ-साथ विभाग के कई बीटेक के नए स्टूडेंट्स और प्रोफेसर मौजूद रहे।

Kavita Tiwari