इन दिनों बिहार की प्रियंका (Graduate Priyanka Chai Wali) की चर्चा चारों ओर हो रही है। राजधानी पटना (Patna) की ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका लाइमलाइट में है। देश के हर हिस्से में प्रियंका की स्टोरी वायरल (Bhagalpur Priyanka Tea Stall) हो गई है। प्रियंका के चाय दुकान पर ग्राहकों का हुजूम लगा रहता है, अलग-अलग जगह से लोग उनके दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंच रहे हैं। अब इस ग्रेजुएट चाय वाले के पास एक युवा ने सरबत (Bhagalpur Aayush Sharbat Wala) की दुकान खोल लिया है। शरबत की दुकान खोलने वाला यह युवा स्टूडेंट है।
आयुष ने चायवाली प्रियंका के बगल में खोली शरबत शॉप
भागलपुर का रहने वाला आयुष ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका से प्रेरित होकर उनके दुकान के ठीक पास में अपना जूस का दुकान खोला है। पटना विमेंस कॉलेज के ठीक सामने आयुष शरबत बेच रहे हैं। आयुष ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएट होल्डर प्रियंका से प्रेरित होकर अपना स्टार्टअप शुरू किया है। आयुष बताते हैं कि अगर मैं दूसरी जगह अपना दुकान खोलता तो मुझे कोई भी नहीं जानता लेकिन मैंने ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका के बगल में दुकान खोलने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि थोड़ी बहुत मेरी भी प्रसिद्धि मिलेगी। यहां बड़ी संख्या में लोग चाय पीने आते हैं इससे मेरा भी फायदा हो सकता है।
बता दें कि देश के युवा इन दिनों चाय स्टार्टअप को लेकर आगे आ रहे हैं। एमबीए और बीटेक जैसी प्रतिष्ठित पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा चाय दुकान में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। चाय स्टार्टअप को लेकर खबरों का बाजार भी इन दिनों गर्म रहता है। पिछले दिनों ही दरभंगा के एक युवा अनुराग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी ठुकरा कर चाय का स्टार्टअप खोला है। अनुराग अपने दुकान में 17 तरह की चाय बनाते हैं। परिवार के लाख मना करने के बावजूद इस युवा ने अपने सपने को साकार करने के लिए चाय स्टार्टअप खोला है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024