नहीं मिली एंबुलेंस तो पिता को ठेले पर लेकर चल पड़ा इलाज कराने, स्वास्थ्य मंत्री के जिले की घटना

बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति आए दिन किसी वायरल फोटो के माध्यम से देखने को मिलते ही रहता है, अब एक ऐसा ही फोटो बिहार के सिवान जिले के मैरवा से सामने आया है, जहां एक बेटा अपने पिता को इलाज कराने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण ठेले पर ले जाता हुआ सामने दिख रहा है। यह तस्वीर बिहार के सिस्टम और सरकार पर एक सवाल खडी कर रही है। ऐसे तो सरकार और बिहार के सिस्टम बड़े-बड़े दावे करते हैं परंतु आए दिन वाइरल होते फोटो इनके सारे सिस्टम की पोल खोल हकीकत बयां करती है।बता दें कि यह घटना कहीं और की नहीं बल्कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले की ही है।

जमीनी हकीकत कुछ और होती है

हमेशा बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक करते देखा जाता है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है जो आए दिन किस न किसी माध्यम से लोगों के सामने आते रहता है। अब यह जो वीडियो सामने आया है यह मैरवा प्रखंड के रहने वाले कौशल किशोर पाल का है। यह अपने पिता के इलाज कराने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण ठेले पर ही इलाज निकल पड़े हैं। यह तस्वीर मानवता को शर्मसार करने वाली दिख रही है। एंबुलेंस पर इतनी राजनीति हो रही है. आप यदा-कदा काफी अच्छी और महंगी एंबुलेंस कचरे में पड़े देख सकते हैं। पर जरूरत के समय लोगों को एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है, यह एक सिस्टम पर बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

इस फोटो को वीडियो को वायरल होते ही लोगों में काफी दिख रहा है। आए दिन बिहार सरकार लोगों की मदद के लिए वादे पर वादे करते रहते हैं। क्या इस तरह से बिहार सरकार लोगों की जान बचा पाएगी। यह वीडियो मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव का है जहां एक बेटा अपने पिता को इलाज कराने के लिए ठेले पर सुला ले जाता दिख रहा है।

सीएमओ ने डी सफाई

बेटे के द्वारा बताया गया कि उन्होंने कई बार एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला। अंत में वो मजबूरन अपने पिता को ठेले पर ही इलाज के लिए निकल पड़े। सिवान सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ एमआर रंजन ने कहा कि हां इस तरह की बातें सामने आई है इसे लेकर जांच किया जा रहा है कि यह आखिर क्यों ठेले पर लेकर अपने पिता का इलाज कराने जा रहा है? क्या उन्होंने कभी भी एंबुलेंस को कॉल भी किया था या नहीं! अगर उन्होंने कॉल किया तो किस नंबर पर कॉल किया था? इसकी पूरी जानकारी निकाली जाएगी जो भी दोषी होगा उसकी उस पर पूरी तरह से कार्यवाही की जाएगी।

Manish Kumar

Leave a Comment