27 अप्रैल को आ रही नई धांसू SUV कार, 5 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ है जबरदस्त माइलेज

Citroen C3 Aircross: देश की तमाम वह निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को बेस्ट ऑप्शन देने की कड़ी में एक से बढ़कर एक कारों को लांच कर रही है। इस कड़ी में Citroen ने अपनी नई एसयूवी Citroen C3 Aircross को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बता दे कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक घोषणा के मुताबिक Citroen C3 Aircross कार 27 अप्रैल 2023 को लांच होगी। यह कंपनी की नई एसयूवी सेगमेंट की कार होगी, जिसमें आपको 5 और 7 सीटर के ऑप्शन मिलेंगे। इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही यह कहा जा रहा है कि यह एसयूवी सेगमेंट में धमाल मचा रही हुंडई क्रेटा की कॉन्पैक्ट एसयूवी को जबरदस्त टक्कर देने वाली है।

Citroen C3 Aircross

5 और 7 सीटर ऑप्शन में आ रही है Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारत की सड़कों पर देखा गया है। इसकी टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियों भी वायरल हो चुकी है। कंपनी इस कार को खास तौर पर ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए दो सीटिंग लेआउट में पेश करने वाली है, जिसमें आपको 5 सीटर के साथ 7-सीटर का ऑप्शन भी मिलेगा।

  • बता दे इसके 7 सीटर मॉडल में दूसरी और तीसरी पंक्ति में बेंच-टाइप सीटें दी जा सकती है। इस कार का नया मॉडल यूरोपियन-स्पेक सी3 एयरक्रॉस से बड़ा नजर आ रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 4.4 मीटर होने की उम्मीद है।
  • Citroen की इस नई एसयूवी को Stellaantis CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित बताया जा रहा है, जो भारत में बिकने वाली Citroen C3 हैचबैक में भी मिलता है।

Citroen C3 Aircross

कैसा होगा Citroen C3 Aircross का लुक

Citroen C3 Aircross के लुक की बात करे तो बता दे लीक हुई तस्वीरों में नजर आता है कि इस कार का नया मॉडल C3 हैचबैक जैसे डिजाइन वाला ही होगा। इस कार में आपकों एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) ऊपर और मुख्य हेडलाइट्स नीचे होंगी।

whatsapp channel

google news

 

इस नई एसयूवी Citroen C3 Aircross में आयताकार शेप वाली टेल-लाइट्स होंगी। इसे न्यू लुक देने के लिए खास तौर पर नए मॉडल में एसयूवी के जैसे डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कार में छोटे फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स होंगे। मालूम हो कि Citroen C3 Aircross कार में हैचबैक मॉडल की तुलना में लंबा व्हीलबेस दिया गया है। अधिक लगेज स्पेस बनाने के लिए SUV में फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शन होगा।

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross के फीचर्स

बात Citroen C3 Aircross के फीचर्स की करें तो बता दे कि इसमें इंटीरियर लेआउट C3 हैचबैक जैसा रखा जा सकता है। साथ ही कार में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4 स्पीकर, पावर विंडो, ऑटो AC, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ कुछ और दमदार फीचर दिये गए है।

एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,  कार में आपकों 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो 110bhp और 190Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम बताये जा रहे हैं। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। बता दे कि Citroen C3 Aircross के 7-सीटर मॉडल में भी यह इंजन मिलने की संभावना है।

Share on