अफगानिस्तान पर तालिबान का पूरी तरह कब्ज़ा हो चुका है, वहाँ से जो तस्वीरें सामने आ रही है, वह बेहद खौफनाक है। लोग उस देश को छोड़कर भागने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। तालिबानियों द्वारा वहाँ जुल्म-ओ- सितम के नए- नए तस्वीरे हर रोज़ सामने आ रही है। ऐसे में देश के लोगों को अफगानिस्तान मे बसे भारतीय प्रवासियों को लेकर चिंता है। लिहाजा, हर कोई अपने जिले गांव के लोगों के बारे में जानना चाहता है कि उनके प्रदेश का कोई व्यक्ति अफगानिस्तान में तो नहीं फंसा है।
क्या कहे सीएम साहब ने ??
जब सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खगड़िया का दौरा करने पंहुचे तो सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने इस विषय पर सवाल पूछा कि ‘अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं सर? इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बोले कि, ‘नहीं जानता, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है।’ इसके बाद वे चले गए। बिहार में कई ऐसे लोग हैं जो रोजी रोटी और रोजगार के लिए पलायन कर दूसरे देशों में जाते हैं। ऐसे में काफी सम्भावना है कि बिहार के भी कई लोग संकट से घिरे अफगानिस्तान मे फंसे हुए हों। इसी सन्दर्भ मे कटिहार के डीएम और एसपी ने बताया कि के किसी नागरिक के अफगानिस्तान के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है, इस सम्बन्ध मे कोई जानकारी मिलने पर इससे अवगत कराया जाएगा।
ऐसी जानकारी आ रही !
अफगानिस्तान में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले एक युवक के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। युवक के परिजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम योगी तक से गुहार लगाईं है कि युवक को अफगानिस्तान से बाहर निकाला जाए। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक जिले के कासिमाबाद तहसीन के जयरामपुर (भगवल) गांव के रहने वाला कन्हैया शर्मा है, जो काबुल में बतौर मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में गए थे और वहीं फँसे हुए है । इसी तरह देश के अन्य शहरों के लोग भी अफगान में फंसे हैं।
अफगानिस्तान से कई भारतीयो अब तक मे रेस्क्यू कर भारत वापस लाया गया है। सोमवार को भारतीय वायू सेना के विमान सी-17 ग्लोब मास्टर अफगानिस्तान के काबुल से कई भारतीयो को लेकर गुजरात पहुंच चुका है। अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक को वहाँ से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार रेस्क्यू कर रही है। इसके लिए स्पेशल अफगानिस्तान सेल की स्थापना की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सेल के तहत फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है, जोकि +919717785379, [email protected] है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024