Honda Livo Price, Feature And Mileage Details: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज एक नई मोटरसाइकिल को लांच कर अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में नया अपडेट किया है। इस दौरान होंडा कंपनी ने अपनी नई बाइक होंडा लिवो (Honda Livo) को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस दौरान बाइक को कल दो वेरिएंट में पेश किया है। इनमें इसके पहले ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपए है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपए है। कंपनी ने नई Honda Livo को कुल तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिनमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, ब्लैक कलर और मैट क्रस्ट मेटैलिक कलर ऑप्शन शामिल हैं।
धांसू है Honda Livo की बाइक
होंडा कंपनी की Honda Livo को 11 सीसी सेग्मेंट में काफी मशहूर बाइक है। बता दे इस बाइक को नए अपडेटेड मॉडल के तौर पर कंपनी ने दुबारा लॉन्च किया है। Honda Livo को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पहले से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस के धांसू एडवांस कम्यूटर बाइक बन गई है। Honda Livo के नए OBD2 मॉडल को पेश करने के दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सभी लोगों ने इसे कंपनी के लिए बेदह खास दिन करार दिया। उन्होंने कहा- हमने OBD2 मानकों के अनुरूप 2023 होंडा लिवो को पेश किया है। इसे लेकर हमें विश्वास है कि नई लिवो अपने सेगमेंट में स्टाइल और परफॉर्मेंस के स्तर को और भी बढ़ाएगी।
Honda Livo का इंजन है दमदार
होंडा कंपनी ने अपनी इस Honda Livo नई बाइक में 109 सीसी की क्षमता का नया OBD2 कम्पलायंट इंजन ऑफर किया है, जो कि 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही बाइक के इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है, जो बाइक को स्टार्ट करते समय इसकी आवाज को कम करता है। वहीं इस बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि ये प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस में सुधार के साथ -साथ इसकी माइलेज को भी बढ़ती है।
साथ ही Honda Livo बाइक को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। बाइक राइडर के आराम को ध्यान में रखते हुए इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिये गये है, जो कि फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन से लैस है। साथ ही दोनों पहियों में बतौर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स भी दिए गए हैं। हालांकि इसके हायर वेरिएंट में कंपनी ने डिस्क ब्रेकर किया है।
Honda Livo के नए अपडेट फीचर्स
होंडा लिवो की फीचर की बात करे तो बता दे इसमें आपकों इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर, रियर सस्पेंशन, डीसी हेडलैंप और कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है। साथ ही इसमें पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी भी दी गई है। वहीं बात लुक की करें तो बता दे कि इस मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल से मेल खाता है, लेकिन कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल को इस बार अपडेट ग्राफिक्स वाला टच दिया है। मालूम हो कि होंडा लिवो बाइक पर कंपनी आपकों 10 का वारंटी पैकेज दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024