होंडा ने यूनिकाॅर्न बाइक का साथ मचाया धमका, जाने इस धमाकेदार फीचर वाली बाइक की कीमत

Honda Unicorn BS6 Price And Feature: होंडा कंपनी ने ऑटो इंडस्ट्री में धमाका मचाते हुए अपने ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकाॅर्न में 160CC PGM-FI इंजन वाली यूनिकॉर्न BS6 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक ना सिर्फ कीमत के मामले में आपके बजट में फिट है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है और साथ ही आपको शानदार राइडिंग भी ऑफर करती है। नई 2023 यूनिकॉर्न ABS यानी एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लांच की गई है। ऐसे में आइए हम आपको हौंडा की इस नई यूनिकॉर्न बाइक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं। साथ ही इसके बेहतरीन फीचर से लेकर इसकी कीमत तक दिखाते हैं।

Honda Unicorn BS6 बाइक की खासियत

होंडा कंपनी ने अपनी इस नई Unicorn BS6 में फ्रंट और रियर में ट्यूबलैस टायर्स दिये हैं। बाइक की सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शाॅक सस्पेंशन ऑफर किया गया है, जिसे आधुनिक सख्त और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। बता दे ये बदलाव आपकी आपकी राइडिंग जर्नी को आरामदायक बनाता है। साथ ही किसी भी तरह की उबड़खाबड़ रोड पर फर्राटा भरने के लिए बाइक में उंचा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स (187mm) और लंबा व्हीलबेस (1335mm) दिया गया है।

खास बात ये है कि Unicorn BS6 बाइक में ऑफर लंबी सीट (715mm) की वजह से लंबी दूरी की राईड भी बेहद सुविधाजनक होगी। साथ ही ये सील चेन के साथ आती है, जिसे बार-बार एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही इस बाइक के इंजन को स्टॉप स्विच के साथ छोटे स्टाॅप पर इंजन को एक ही फ्लिक के साथ बंद किया जा सकता है।

Unicorn BS6 के फीचर्स

Honda Unicorn BS6

वहीं बात इस बाइक के दूसरे खास फीचर की करें तो बता दे कि इसमें स्मोक्ड स्क्रीन वाला चैड़ा फ्रंट काउल और बड़ा टैंक इसे माचो बोल्ड कैरेक्टर दिया गा है। साथ ही Unicorn BS6 बाइक के साईड कवर पर क्रोम स्ट्रोक, फ्रंट काउल पर क्रोम गार्निश और फ्यूल टैंक पर 3डी होण्डा विंग मार्क इसके लुक को प्रीमियम बनाते हैं। बाइक में सिग्नेचर टेल लैम्प डिज़ाइन और मीटर कंसोल इसकी पर्सनेलिटी को और बढ़ा देते हैं।

Unicorn BS6 के वॉरटी पीरियड की बात करे तो बता दे कि एचएमएसआई 2023 यूनिकाॅर्न पर होंडा कंपी स्पेशल 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है, जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 7 साल का एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है।

Unicorn BS6 की कीमत और कलर्स

2023 यूनिकाॅर्न बाइक को कुल 4 कलर्स ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें -पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल साइरन ब्लू, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और इम्पीरियल रैड मैटेलिक मौजूद है। वहीं बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि नई 2023 यूनिकाॅर्न बाइक को कंपनी ने 1,09,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

Kavita Tiwari