Honda Activa Electric Scooter: होंडा मोटरसाइकिल इन इंडिया आज अपना एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर रही है। इसकी जानकारी कंपनी ने पहले ही ट्विटर के जरिए साझा कर दी थी। बता दें इसके लिए कंपनी इनविटेशन भी पहले ही भेज चुकी है। कंपनी के इसके ऑफिशल लॉन्च के लिए एक खास इवेंट भी ऑर्गेनाइज किया, जिसका टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए एक्टिवा से आज पर्दा उठा देगी। अगर आप भी किसी नए बेहतरीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन को बेहद कम लागत और बेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। कंपनी की ओर से इसका जो टीजर जारी किया गया है, उसमें H-स्मार्ट शब्द का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उसमें एक ह्यूमन और एक रोबोटिक हैंड आपस में एक-दूसरे से कनेक्ट होते नजर आ रहे हैं।
लांच हुआ एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन
यह बात तो सभी जानते हैं कि एक्टिवा देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है। ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होने को लेकर टू-व्हीलर प्रेमियों के बीच पहले से ही एक्साइटमेंट बनी हुई थी। वही आज इसके लांच होने के साथ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इसके पहले वाले वर्जन की तरह ही लोगों के फेवरेट टू-व्हीलर्स लिस्ट में जल्द ही शुमार हो जाएगा।
Stay Tuned for a new smart.#Staytuned pic.twitter.com/N6E5Mz2Rln
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) January 9, 2023
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वैरीअंट लॉन्च करेगा एक्टिवा
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्टिवा कंपनी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, वह एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वैरीअंट होगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए इसके टीजर में H-Smart लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एक्टिवा हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ऑटो इंडस्ट्री में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने कुछ मॉडल्स में होंडा इको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस स्कूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है।
इलेक्ट्रिक एक्टिवा वैरीएंट ने बटोरी सुर्खियां
हौंडा कंपनी की ओर से लांच हो रहे एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कई अलग-अलग तरह की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक इसमें आपको स्वैपेबल बैटरी के ऑप्शन भी मिल रहे हैं। बता दे कुछ समय पहले ही इस बात को लेकर एक्टिवा कंपनी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी की थी, जिसके मुताबिक बैटरी स्वैपिंग सर्वेिस को शुरू करने की घोषणा भी इस साझेदारी की बात की गई थी। ऐसे में शुरुआत में नई सर्विस का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के किए जाने की संभावना थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी आपको स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन दे सकती है।
कैसे होंगे एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात एक्टिवा कंपनी के लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की करें तो बता दे कि इसमें आपको इंडिकेटर माउंट फ्रंट एप्रेन, फ्लैट सीट, सीट के नीचे रिमूवल बैटरी और सिल्वर कलर रेल जैसे कई दमदार फीचर मिल रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इस स्कूटर को कई अलग-अलग डिजाइन और कई अलग-अलग कीमतों के साथ लांच किया जा सकता है। बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधे तौर पर मुकाबला टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube Electric Scooter) से माना जा रहा है। इसके अलावा यह दूसरे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की परेशानी भी बढ़ा सकता है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024