Patna To Gopalganj New Highway Route: बिहार की राजधानी पटना से गोपालगंज की दूरी अब महज नाम मात्र रह जाएगी। एनएचएआई से मंजूरी मिलने के बाद डुमरिया घाट से पटना के बाकरगंज तक जल्द ही एक नए हाईवे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से इस हाइवे के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही राम जानकी पथ फोरलेन योजना और पटना गंगा ब्रिज से गोपालगंज के लिए फोरलेन राज्य पथ योजना का बैकुंठपुर में मडवा में जंक्शन भी बनाया जाएगा। ऐसे में जंक्शन के निर्माण के लिए वहां ज्यादा जमीन की आवश्यकता है। इसी के मद्देनजर यहां बीते दिनों डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कई अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया था।
जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर के मडवा में दोनों तरफ फोरलेन बन जाने से प्रभावित एरिया में कम से कम पंचायत और आबादी प्रभावित हो इसके लिए भी अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। साथ ही इसके निमार्ण को लेकर रोड मैप बनाने पर भी चर्चा भी चल रही है।
रामजानकी को क्रॉस करेगा ये फोरलेन
पटना गंगा ब्रिज के निर्माण के साथ राज्य पथ का फोरलेन मार्ग डुमरिया घाट मड़वा से एनएच 27 को मिल जाएगा। बता दें यह मार्ग 92 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। ऐसे में इस परियोजना पर कार्य करने के साथ ही मड़वा में बन रहा यह फोरलेन रामजानकी फोरलेन पथ को क्रॉस करते हुए आगे जाएगा। यहां गोलंबर व उमरिया में भी इसकी कनेक्टिविटी देखी जा सकती है।
इन गांवों से होकर गुजरेगा नया हाइवे
बात इस नए हाइवे के रुट की करे तो बता दे कि ये एनएच बैकुंठपुर प्रखंड के दियारा इलाका को आपस में जोड़ेगा, जिनमें 25 गांव शामिल है। इस लिस्ट में कर्मशिला पहाडपुर, बंगरा, बैकुंठपुर, बनहउली बनौरा, पीपरा, उसरी, गोरौली, मड़वा, सोनवरसा, बांसघाट मंसुरिया, महारानी उग्रसेन, बलहा, गम्हारी, छपिया, चिउटहा, मनटेंगराही खापे सोकनी, बसंत छपरा, पररिया निजामत, पररिया मलिकाना, हरपुर टेंगराही, मान टेंगराही और खाम सिरहा को एक-दूसरे से कनेक्ट करेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024