देश की सबसे प्रसिद्ध दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटर कॉर्प (Hero Moto Corp) में घरेलू बाजार में अपनी नई मशहूर बाइक Splendor+ XTEC को नए फीचर और नई तकनीक के साथ मार्केट में लॉन्च (Hero Splendor plus XTEC Market LAunch) किया है। इसका लुक जितना शानदार है उतना ही इसका इंजन दमदार है। इस कंप्यूटर बाइक में कंपनी ने कई नए ऐसे एडवांस फीचर शामिल दिए ,हैं जो कि इससे पहले सिर्फ Pleasure XTEC स्कूटर में ही दिए गए थे।
Splendor+ XTEC बाइक नए फीचर और नई टेक्निक के साथ आपको दिल्ली के एक्स शोरूम में ₹72,900 की कीमत के साथ मिल जाएगी. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने आपको 97.2cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन भी दिया है, जो कि चार स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इस बाइक में स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी दिए गए हैं, जो कि सिटी राइड के लिए काफी किफायती है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको पांच और ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं।
यूएसबी चार्जिंग
इस बाइक में आप को सबसे खास फीचर मोबाइल फोन की यूएसबी चार्जिंग का मिलता है ऐसे में आप अपनी सबसे बड़ी परेशानी का निजात इस बाइक मैं उठा सकते हैं मोबाइल फोन हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा हो गया है। ऐसे में फोन चार्जिंग खत्म हो जाना हमेशा परेशानी की वजह बनता है, जो कि अगर आपके पास Splendor+ XTEC की बाइक है तो यह परेशानी नहीं होगी। आप आराम से अपना स्मार्टफोन इस से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
हीरो की नई बाइक Splendor+ XTEC में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर भी मिलेगा। इस डिजिटल डिस्पले को व्यावहारिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल कार्य के साथ पेश किया जा सकता है जैसे इनकमिंग और मिस कॉल अलर्ट या फिर नए मैसेज या आरटीआई और फ्यूल इंडिकेटर के साथ या को दो ट्रिप मीटर भी मिलता है।
दमदार इंजन
इस बाइक में आपको कंपनी की ओर से 97.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो कि फॉर स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। यह इंजन 7000 rpm पर 7.9 पीएस की पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेटर करता है। हालांकि इसका ट्रांसमिशन गैर पारंपरिक है और यह एक रेगुलर मॉडल के साथ मिलता है।
एलइडी लाइट्स
Splendor+ XTEC बाइक में आपको एलईडी high-intensity पोजीशन लैंप और एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स के साथ एलइडी लाइट्स मिलती है, जिसके साथ इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यह एलिमेंट स्प्लेंडर को एक स्पोर्टी लुक देने में काफी मददगार साबित होता है। रात के दौरान यह आपको अच्छी रोशनी भी देता है।
i3S टेक्नोलॉजी
Splendor+ XTEC एक आइडल स्टॉर्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आपको i3S टेक्नोलॉजी देता है। इसे भी नई बाइक में शामिल किया गया है। बता दे इसका इस्तेमाल अब तक कुछ ही कंपनियों में किया है। यह टेक्नोलॉजी डेली ड्राइविंग के लिए बाइक को बेहतर माइलेज देने में मदद करती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024