हीरो ने लॉन्च की धमाकेदार 160cc की ‘फास्टेस्ट’ बाइक, जाने कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

2023 Hero Xtreme 160R, 2023 Hero Xtreme 160R 4V Price And Feature: इन दिनों सभी दो पहियां वाहन निर्माता कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देते हुए एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रहे हैं। इस कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प ने बहुप्रतीक्षित हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को बुधवार को लॉन्च कर दिया है। बता दे इसे इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में 1.27 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। ऐसे में बता दे कि इस 2023 Hero Xtreme 160R को 160cc सेगमेंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।

क्या है 2023 Hero Xtreme 160R 4V की कीमत

बता दे आप हीरों की इस नई बाइक 2023 Hero Xtreme 160R 4V को ऑनलाइन या ऑथराइज्ड हीरो डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी की ओर से इसकी डिलीवरी जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू की जायेगी। मालूम हो कि कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो के साथ मार्केट में उतारा है। ऐसे में कंपनी ने इसकी कीमत क्रमशः 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है।

2023 Hero Xtreme 160R 4V का इंजन और पावर

इसके साथ ही बात 2023 Hero Xtreme 160R 4V के इंजन और पावर की करें तो बता दे कि Xtreme 160R 4V एक नए 163.2cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन से पावर्ड है, जो 8500rpm पर 16.9PS और 6600rpm पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। बता दे इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से अटैत है। ऐसे में इस मोटरसाइकिल को बॉक्स टाइप स्विंग आर्म के साथ ट्यूबलर अंडरबोन डायमंड टाइप फ्रेम पर सेट किया गया है।

साथ ही बता दे कि 2023 Hero Xtreme 160R 4V मोटरसाइकिल पारंपरिक टेलीस्कोपिक यूनिट्स के मुकाबले अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ आ रही है। इसके रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलता है। खास बात ये है कि इसके ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने इसके दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक ऑफर किया हैं। साथ ही इसमें सिंगल चैनल ABS स्टैण्डर्ड भी दिया गया है। बता दे इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक भी दिया गया है।

2023 Hero Xtreme 160R 4V की खासियत

इसके साथ ही ये भी बता दे कि 2023 Hero Xtreme 160R में 17-इंच अलॉय व्हील्स पर क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर्स लगाये गए हैं। इस मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 795mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बता दे 2023 Hero Xtreme 160R 4V मोटरसाइकिल एलसीडी कंसोल के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। साथ ही इस बाइक में आपकों और भी कुछ बेस्ट फीचर दिये गए है।

Kavita Tiwari