तमिलनाडु के कुन्नूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ एक भीषण विमान हादसा हो गया है। दरअसल यहाँ भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गया। इस विमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत तथा सेना के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सवार थे। विमान में सवार यात्रियों में सीडीएस रावत की पत्नी भी शामिल थी।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, विमान में 14 लोग सवार थे। 11 लोगों का शव मिला है, जबकि तीन अधिकारियों को बचा लिया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए नीलगिरी के कैंटॉनमेंट ले जाया गया है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य किए जा रहे हैं। इस घटना की जांच को लेकर आदेश जारी किए गए हैं।
#WATCH | Latest visuals from the spot (between Coimbatore and Sulur) where a military chopper crashed in Tamil Nadu. CDS Bipin Rawat, his staff and some family members were in the chopper. pic.twitter.com/6oxG7xD8iW
— ANI (@ANI) December 8, 2021
#WATCH | Latest visuals from the spot (between Coimbatore and Sulur) where a military chopper crashed in Tamil Nadu. CDS Gen Bipin Rawat, his staff and some family members were in the chopper.
(Video Source: Locals involved in search and rescue operation) pic.twitter.com/YkBVlzsk1J
— ANI (@ANI) December 8, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विमान मे बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरुसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा, हाव सतपाल सवार थे जो चॉपर से दिल्ली से सुलूर जा रहे थे।
सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे । इस हादसे के बाद से राजधानी दिल्ली में CDS बिपिन रावत के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जनरल रावत की क्या हालत है, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के हादसे के बारे मे संसद में बयान देनेवाले हैं। खबर यह भी है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर जाएंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024