Royal Enfield को देने टक्कर सस्ती कीमत पर Harley-Davidson X440 हुई लॉंच, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

Harley-Davidson X440 Price, Feature And Mileage: बाइक लवर्स के लिए एक बड़ी खुखखबरी है कि Hero MotoCorp और Harley-Davidson ने एक साथ साझेदारी कर तैयार की अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Harley-Davidson X440 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। बता दे फैंस को काफी लंबे समय से इस बाइक का इंतजार था, जो अब फाइनली खत्म हो गया है। खास बात ये है कि साझेदारी से तैयार की गई इस नई Harley-Davidson X440 बाइक को कंपनी से सबसे कम कीमत के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया है।

क्या है Harley-Davidson X440 की कीमत

सबसे पहले बात Harley-Davidson X440 की कीमत की करते है, बता दे कंपनी ने इस बाइक को 2.29 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। मालूम हो कि कंपनी ने X440 हाइक को खास तौर पर घरेलू दोपहिया मार्केट में पेश किया है। साथ ही बता दे कि इस बाइक को दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है।

Harley-Davidson X440 की डिजाइन कैसा है?

अब बात Harley-Davidson X440 बाइक के डिजाइन की करते है, बता दे कि इसमें कंपनी के लाइन-अप के पुराने मॉडलों से भी कुछ मिलता-जुलता रखा है। खास तौर पर Harley-Davidson XR1200 बाइक से कई स्टाइलिंग डिटेल्स उधार लिए गए हैं। बता दे कि इसे गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले फ्यूल टैंक के साथ रेट्रो लुक दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे अपडेटेड एलीमेंट फीचर भी दिये है। साथ ही इसके बेहतरीन एलॉय व्हील इसके लुक और इसकी सेफ्टी को और दमदार बनाते हैं।

Harley-Davidson X440 का इंजन

बता दे Harley-Davidson X440 बाइक में आपकों 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर ऑफर की गई है। मालूम हो कि ये पॉवरट्रेन इंजन 27 बीएचपी की शक्ति और 38 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटौच किया गया है।

Harley-Davidson X440 के फीचर कैसे है?

इसके साथ ही बता दे कि कंपनी ने अपनी इस बाइक के बेस वेरिएंट में आपकों वायर-स्पोक रिम ऑफर की है। बता दे ये कम बैजिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इसके vivid वेरिएंट में आपकों अलॉय व्हील और डुअल-टोन पेंट का ऑप्शन भी दिया गया है। साथ ही बता दे कि इस X440 के टॉप-स्पेक वेरिएंट में आपको डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ-साथ मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इसमें कॉल-मैसेज अलर्ट और डे-नाइट मोड का सपोर्ट फीचर भी दिया है।

बता कीमत की करे तो बता दे कि इसके कलर और वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग रखी गई है।

  • बाइक मस्टर्ड डेनिम में 2.29 लाख रुपये
  • मैटेलिक डार्क सिल्वर में 2.49 लाख रुपये
  • मैटेलिक थिक रेड में 2.49 लाख रुपये
  • और मैडेलिक मैटे ब्लैक में 2.69 लाख रुपये में मौजूद है

(नोट- ये सभी कीमते अपने शहर-आपके राज्य के एक्स शोरुम के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।)

Kavita Tiwari