भारत के स्पिनर गेंदबाज के तौर पर बेशुमार प्रसिद्धि हासिल करने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) की घोषणा कर दी है। बता दे हरभजन ने यह घोषणा अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट (Harbhajan Singh Twiiter) के जरिए की है। हरभजन सिंह ने अब तक के अपने क्रिकेट करियर के दौरान टीम इंडिया को कई मैच अपने गुगली से जीताये है। उनकी गेंद को खेलना कभी भी किसी बल्लेबाज (Harbhajan Singh Best Moment) के लिए आसान नहीं रहा। हरभजन जब बॉल लेकर मैदान में उतरते हैं, तो सामने खड़ा बल्लेबाज डगमगा जाता है। उनकी गुगली (Harbhajan Singh Googli) क्रिकेट की दुनिया में काफी फेमस है।
सिद्धू संग हरभजन की तस्वीरे वायरल
हरभजन सिंह के रिटायरमेंट लेने के बाद अब उनके राजनीतिक करियर (Harbhajan Singh May Join Politics) की शुरुआत को लेकर चर्चा तेज हो गई है दरअसल हाल ही में उनकी मुलाकात कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हुई थी इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई जिसे लेकर कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति (Harbhajan Singh In Politics) का रुख कर सकते हैं।
हरभजन का क्रिकेट सफर
हरभजन सिंह को भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम का जादूई स्पिनर गेंदबाज कहा जाता है। हरभजन सिंह की गुगली अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को हिला देती है हरभजन सिंह ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हरभजन सिंह 41 साल के हो गए हैं और साल 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हरभजन ने भारत की तरफ से सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में ही हैट्रिक ली थी। इसके बाद गेंदबाजी का शुरू हुआ उनका सफर कई धमाकेदार विकेट के साथ जारी रहा। हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने भारत को कई बार ऐतिहासिक जीत दिलाई।
All good things come to an end and today as I bid adieu to the game that has given me everything in life, I would like to thank everyone who made this 23-year-long journey beautiful and memorable.
My heartfelt thank you 🙏 Grateful .https://t.co/iD6WHU46MU— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 24, 2021
ट्वीट कर दी सन्यास की जानकारी
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अपने सन्यास की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा- “मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया। सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया”
Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 15, 2021
बता दे पिछले दिनों हरभजन सिंह पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Harbhajan Singh Meet Navjot Singh Sidhu) से मिले थे। इस दौरान से ही यह चर्चा तेज हो गई है कि क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह हरभजन सिंह अब राजनीति का रूख कर सकते हैं। हालांकि इस खबर के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया है।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022