संन्यास के बाद राजनीति का रूख करने वाले हैं हरभजन सिंह? खुद दिये संकेत

भारत के स्पिनर गेंदबाज के तौर पर बेशुमार प्रसिद्धि हासिल करने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) की घोषणा कर दी है। बता दे हरभजन ने यह घोषणा अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट (Harbhajan Singh Twiiter) के जरिए की है। हरभजन सिंह ने अब तक के अपने क्रिकेट करियर के दौरान टीम इंडिया को कई मैच अपने गुगली से जीताये है। उनकी गेंद को खेलना कभी भी किसी बल्लेबाज (Harbhajan Singh Best Moment) के लिए आसान नहीं रहा। हरभजन जब बॉल लेकर मैदान में उतरते हैं, तो सामने खड़ा बल्लेबाज डगमगा जाता है। उनकी गुगली (Harbhajan Singh Googli) क्रिकेट की दुनिया में काफी फेमस है।

सिद्धू संग हरभजन की तस्वीरे वायरल

हरभजन सिंह के रिटायरमेंट लेने के बाद अब उनके राजनीतिक करियर (Harbhajan Singh May Join Politics) की शुरुआत को लेकर चर्चा तेज हो गई है दरअसल हाल ही में उनकी मुलाकात कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हुई थी इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई जिसे लेकर कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह जल्द ही राजनीति (Harbhajan Singh In Politics) का रुख कर सकते हैं।

हरभजन का क्रिकेट सफर

हरभजन सिंह को भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम का जादूई स्पिनर गेंदबाज कहा जाता है। हरभजन सिंह की गुगली अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को हिला देती है हरभजन सिंह ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हरभजन सिंह 41 साल के हो गए हैं और साल 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हरभजन ने भारत की तरफ से सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में ही हैट्रिक ली थी। इसके बाद गेंदबाजी का शुरू हुआ उनका सफर कई धमाकेदार विकेट के साथ जारी रहा।  हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने भारत को कई बार ऐतिहासिक जीत दिलाई।

ट्वीट कर दी सन्यास की जानकारी

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अपने सन्यास की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा- “मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया। सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया”

बता दे पिछले दिनों हरभजन सिंह पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Harbhajan Singh Meet Navjot Singh Sidhu) से मिले थे। इस दौरान से ही यह चर्चा तेज हो गई है कि क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह हरभजन सिंह अब राजनीति का रूख कर सकते हैं। हालांकि इस खबर के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया है।