Farmani Naaz in Boss 16 : अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) के गाने हर-हर शंभू (Har-har Sambhu) को दोबारा गाकर फेमस हुई फरमानी नाज का नाम इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया चैनलों तक फरमानी नाज खबरों का केंद्र बनी हुई हैं। वही इस हंगामे के बीच फरमानी नाज (Farmani Naaz) के भाई फरमान (Farmani Naaz Brother Farman) ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बहन के खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी फतवा जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम धर्म छोड़कर किसी भी हाल में हिंदू नहीं बनने वाली है। फरमान ने अपनी बहन फरमानी के पास एक रियलिटी शो के ऑफर का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल फरमानी इस बारे में सोच रही है कि वह इसमें हिस्सा लें या नहीं।
फरमानी को मिला बिग बॉस का ऑफर
याद दिला दे फरमानी नाज अपने भाई के साथ पिछले साल इंडियन आइडल (Indian Idol) के रियलिटी शो में नजर आई थी। वही हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान फरमान ने उनकी बहन के पास सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ऑफर आने का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी बहन विचार कर रही है कि वह इस शो का हिस्सा बनेगी या नहीं, क्योंकि बिग बॉस में काफी लड़ाई झगड़ा होता है जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फरमानी बिग बॉस में सपना चौधरी की जर्नी को देखकर डरी हुई है।
पहले भी कई भजन गा चुकी है फरमानी नाज
वहीं बिग बॉस 16 शो में हिस्सा लेने के सवाल को लेकर फरमानी नाज का कहना है कि यह शो कलाकारों की कोई मदद नहीं करता है। वह इंडियन आईडल का भी हिस्सा रह चुकी है। फरमानी का कहना है कि उन्हें संगीत उनके पिता से विरासत में मिला है। हर हर शंभू उनका पहला गीत नहीं है। सावन के महीने में वह पहले भी दो गीत गा चुकी है और कई उन्होंने रिकॉर्ड भी किए थे। हालांकि उनके पिछले भजनों पर कभी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है।
पति ने दूसरी शादी के बाद दी जान से मारने की धमकी
फरमानी नाज की निजी जिंदगी भी कई मुश्किलों से भरी हुई है। इस बात का खुलासा खुद फरमानी ने किया है। उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली है। वहीं जब उन्होंने पति की दूसरी शादी का विरोध किया, तो ससुराल वालों ने उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दुख की घड़ी में संगीत ही उनका सहारा है। उनका भाई फोन पर उनके गीत रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है, जिस पर उन्हें अच्छे लाइक और व्यूज मिल जाते हैं।