patna cng buses : पटना के परिवहन सिस्टम को दिन-ब-दिन बेहतर किया जा रहा है। लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए की गई पहल हो या नई सीएनजी बसों का परिचालन, इन सभी को लेकर परिवहन विभाग काफी तेजी से काम कर रहा है। पटना के अटल पथ से जेपी सेतु होते हुए एक रास्ता बनकर तैयार हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक अटल पथ पर 25 जून से बसों की आवाजाही शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 70 नई सीएनजी बसें चलने के लिए 15 जून तक आ जाएगी। इन बसों के आ जाने के पश्चात शहर के गांधी मैदान से डाकबंगला, गंगा पथ, आर ब्लॉक, पटना जंक्शन, जेपी सेतु और अटल पथ के रास्ते सोनपुर से हाजीपुर तक बसों का परीक्षण किया जाएगा।
इन मुहल्लों के मिलेगा फायदा
patna cng bus route: मालूम हो कि फिलहाल गांधी सेतु होते हुए उत्तर बिहार के तरफ सरकारी बसें जाती हैं। अब उत्तर बिहार की ओर जाने वाले वाहनों का दूसरा विकल्प अटल पथ के रूप में मौजूद होगा। इस नए रूप से बसों के परिचालन शुरू होने से सोनपुर, हाजीपुर व पटना के 50 से अधिक मोहल्ला वासियों की सुविधा में इजाफा होगा। सड़क पर निकलते ही मोहल्ले के लोगों को सिटी की सीएनजी बस मिलेगी। बसों का ठहराव अटल पथ के आर ब्लॉक, मोहनपुर, राजीव नगर, और महेश नगर में होगा। पटना से हाजीपुर स्टेशन तक चलने वाला यह 15वां रुट सिटी बस का होगा। फिलहाल 14 मार्गो पर निगम की बस सेवा बहाल है।
डीजल से चलने वाले वहाँ किए गए प्रतिबंध
बताते चलें की राजधानी पटना के प्रदूषण में बढ़ते स्तर को देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा डीजल से परिचालित होने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर में केवल इलेक्ट्रिक आर सीएनजी से चलने वाली बसों की अनुमति दी गई है। डीजल से चलने वाली बसों को सीएनजी में परिवर्तन करने के लिए राज्य सरकार के परिवहन विभाग सब्सिडी के तौर पर बस मालिकों को आठ लाख रुपए दे रही है। दूसरे जिलों में भी परिवहन विभाग के आने वाले समय में सीएनजी से चलने वाली बसों के परिचालन पर योजना बना रही है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023