रबी फसलों की खेती में दलहन व तिलहन फसलों की उपज बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करेगी। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि करने के साथ ही बुआई क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। राज्य योजना के तहत मिनीकीट कार्यक्रम को कार्यान्वित करने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि मिनीकिट योजना के अंतर्गत दलहन एवं तिलहन की फसलों के प्रमाणित बीज 80 फीसद अनुदान पर किसानों को मुहैया कराए जाएंगे।
दो एकड़ तक के लिए मिलेगा बीज
मिनी किट योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को अधिकतम दो एकड़ क्षेत्र के लिए बीज मुहैया कराई जाएगी। चना का प्रमाणित बीज 20,690 क्विंटल यानी 80 फीसद अनुदानित दर पर वितरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मसूर, मटर एवं राई/ सरसों का प्रमाणित बीज 17,325 क्विंटल, 640 क्विंटल और 2,260 क्विंटल किसानों को 80 फीसद अनुदान पर किसानों को मुहैया कराया जाएगा।
एंड्रायड मोबाइल से भी किया जा सकता है आवेदन
अनुदान पर बीज लेने के इच्छुक किसान डीबीटी/ बीआरबीएन पोर्टल पर किसी एंड्रायड मोबाइल/ कंप्यूटर/ कामन सर्विस सेंटर/ वसुधा केंद्र/ साइबर कैफे के जरिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि विभाग के विभिन्न योजनाओं से गत वर्षों में प्रदेश भर में धान, गेहूं एवं मक्का के उत्पादन में उम्मीद से भी अधिक इजाफा हुआ है। इस वृद्धि की तुलना मे जिस अनुपात दलहन तिलहन फसलों में वृद्धि होनी थी, वह नहीं हुआ, इसलिए सरकार ने इस क्षेत्र में प्रोत्साहन दिए जाने का फैसला किया है। सरकार दलहन और तिलहन फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी मकसद से अनुदान बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024