PM-KUSUM Scheme के तहत सरकार किसानों को दे रही सोलर पंप, घर बैठे करे ऐसे अप्लाई

केंद्र सरकार (Central Government) किसानों की सुख-सुविधाओं और उनकी जरूरतों का खास तौर पर ख्याल रखते हुए कई योजनाओं को चला रही है। इनमें से एक योजना पीएम कुसुम स्कीम (PM-KUSUM Scheme) भी है, जिसके मद्देनजर किसानों को फ्री में बिजली के साथ-साथ सिंचाई का लाभ और सब्सिडी दी जा रही है। सरकार की इस योजना (Government New cheme For Farmers) के मद्देनजर किसानों को सिंचाई के लिए पूरी व्यवस्था दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) लगाने पर सब्सिडी भी मिलेगी। साथ ही इसके तहत वह कमाई भी कर सकते हैं।

PM-KUSUM Scheme

क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना

प्रधानमंत्री कौशल योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई है। इसके तहत किसानों को फ्री में बिजली के साथ सिंचाई के कई दूसरे लाभ और सब्सिडी भी दी जाएगी। खास बात यह है कि इस स्कीम के मद्देनजर अगर किसान चाहे तो वह कमाई भी कर सकते हैं। बता दें केंद्र की बीजेपी सरकार ने साल 2019 में इस योजना की शुरूआत की थी जो ऊर्जा मंत्रालय की ओर से चलाई गई थी। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से 30% और राज्य सरकार की ओर से 45% की सब्सिडी दी जाती है।

PM-KUSUM Scheme

इस योजना के मद्देनजर किसानों को केवल 25% ही अपने पैसे का खर्च इन लाभों को उठाने के लिए करना होता है। इसके साथ ही पंप और आपको बीमा कवर भी दिया जाता है। इस योजना में सिंचाई और डीजल के दामों से भी बचा जा सकता है।

PM-KUSUM Scheme

प्रधानमंत्री कुसुम योजना में कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले किसान को कुसुम योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस के होम पेज पर दिए अप्लाई के बटन पर दबाना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूरी जानकारी भरनी होगी। साथ ही आपको रिक्वेस्ट डिटेल एप्लीकेशन पर एंटर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आगे बढ़ते हुए अब आपको यहां पर अपने नाम से लेकर मोबाइल नंब,र ईमेल एड्रेस तक से जुड़ी सभी जानकारियों को इसमें अंकित करना होगा।
  • सभी जानकारियों को अंकित करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर फॉर्म के सफलतापूर्वक सम्मिट किए जाने का मैसेज कन्फर्मेशन आ जाएगा।

PM-KUSUM Scheme

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए खास तौर पर शुरू की गई प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज की लिस्ट में आपका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है। आप चाहे तो इसमें ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिला स्तर पर भी ऊर्जा विभाग के कार्यालय या कृषि विभाग के कार्यालय में अप्लाई करना होगा।

Kavita Tiwari