बिहार में सरकारी नौकरी (Government Job In Bihar) की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। लेखा परीक्षक की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए रुचि रखने वाले उम्मीदवार आवेदन (Auditor posts Vacancy in BPSC) कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 4 मई 2022 से शुरू होने जा रही है।उम्मीदवार 26 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कुल 373 पदों को भरा जाएगा। उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 साल, बीसी और ईबीसी के कैंडिडेट्स के लिए 40 साल जबकि एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए 42 साल उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क के रूप में जनरल कैटेगरी के लिए 750 रुपए, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए 200 रुपए जबकि बिहार निवासी एससी और एसटी महिलाओं के लिए 200 रुपए भुगतान करना होगा। योगिता की बात करें तो कैंडीडेट्स के पास वाणिज्य, सांख्यिकी, गणित और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है। आईसीडब्ल्यूए, सीएस, सीए और एमबीए (फाइनेंस) डिग्री धारी भी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य कैंडीडेट्स बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन भरने के बाद कैंडिडेट्स को हार्ड कॉपी डाक स्पीड के माध्यम से 08 जून 2022 को शाम 5 बजे तक बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक के आधिकारिक पते 15, नेहरू पथ, बेली रोड, पटना 800001 को जरूर भेजना होगा।