केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने साल 2014 में देशवासियों को बैंक से जोड़ने की प्रक्रिया के मद्देनजर प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत कोई भी देशवासी अपना बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस (Zero Blance Account) के साथ बैंक में खुलवा सकता है। वहीं अब सरकार ने इस योजना में कई बदलाव भी किए हैं। इस योजना के मद्देनजर जिन लोगों ने अपना खाता खुलवाया है, वह लोग अब इस खाते से ₹10000 का अमाउंट भी निकाल सकते हैं। इस अमाउंट को खाते से निकालने की प्रक्रिया क्या है और इसे क्या कहते हैं? आइए हम आपको ओवरड्राफ्ट (What Is Overdraft) के बारें में डिटेल में बताते हैं।
जन धन योजना में मिलेगा ओवरड्राफ्ट
नरेंद्र मोदी सरकार की जन-धन योजना गरीबों के लिए बड़ा वरदान साबित हो रही है। इस योजना के मद्देनजर सबसे बड़ी सुविधा आपको यह मिलेगी कि आप ओवरड्राफ्ट के जरिए अपने बैंक अकाउंट से ₹10000 तक की रकम निकाल सकते हैं। जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले अकाउंट होल्डर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपने बैंक मैनेजर से सबसे पहले इसके लिए संपर्क करें। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह की लोन प्रक्रिया है। ब्रांच में संपर्क करने के बाद बैंक आपको ओवरड्राफ्ट दे सकता है. जिसे आप आसानी से एटीएम या यूपीआई के जरिए विड्रोल कर सकते हैं।
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (What Is Overdraft)
- ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के जरिए आपको रोजाना के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता है।
- इसके अलावा अगर ओवरड्राफ्ट में फिर से पेमेंट जमा करते हैं, तो आपको उस अमाउंट पर कोई ब्याज नहीं देना होता है।
- बता दे बैंक ने पहले प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ₹5000 ओवरड्राफ्ट देने की फैसिलिटी रखी थी, जिसे अब ₹10000 तक बढ़ा दिया गया है।
- ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए।
- याद रखें अगर आपका खाता 6 महीने पुराना नहीं है, तो बैंक आपको केवल ₹2000 की ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देगा।
कैसे खुलवाएं जनधन खाता (How To Open PM Jan Dhan Yojna)
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्किम के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपना जनधन खाता खुलवाएं। इसके लिए बस आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत है। इस योजना में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी खाता खुलवा सकते हैं। खास बात यह है कि खाता खुलवाने पर खाता धारक को रुपे कार्ड कार्ड भी दिया जाता है। इस कार्ड पर आपको ₹200000 तक का बीमा कवर भी मिलता है। साथ ही आपको इसके साथ ₹30000 का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी सरकार की ओर से मुहैया कराया जाता है।
जन-धन खाते से जुड़े 46.25 करोड़ लोग
मालूम हो कि सरकार की जन धन योजना के मद्देनजर अब तक देश में 46.25 करोड़ लाभार्थी अपना खाता खुलवा चुके हैं। इस योजना को मार्च 2014 में शुरू किया गया था। साल 2015 में खाता खुलवाने वालों की संख्या में 14.72 करोड़ थी। वही 10 अगस्त 2022 को किए गए सर्वे के मुताबिक यह संख्या 3 गुना बढ़कर 46.5 करोड़ हो गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024