पैरों में दर्द होने पर सरकारी हॉस्पिटल पहुंच DM ने कराई एक्स-रे और रूटीन चेक अप, तस्वीरें हुईं वायरल

सरकारी हॉस्पिटल में सरकारी अधिकारियों की तस्वीर तभी सामने आती है, जब वे सरकारी अस्पतालों में जांच पड़ताल के लिए जाते हैं। लेकिन यदि किसी जिले के DM खुद अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल (goverment hospital) पहुंच जाए तो लोगों को थोड़ा ताज्जुब तो होता है। बिहार के नवादा से कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है। जिले के डीएम यशपाल मीणा (Nawada DM Yashpal Meena) के सादगी की अब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर वे चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने किसी भी सामान्य नागरिक की सदर अस्पताल से सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया और अपना चेकअप कराया।

अब सोशल मीडिया पर नवादा के DM की तस्वीरे वायरल हो रही है, लोग उनकी सादगी के कायल हो रहे हैं। सादगी के मामले में उनकी मिसाल दी जा रही है। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए बरते जाने वाले सुरक्षा के मद्देनजर नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद उन्होंने वहीं के डॉक्टर से अपना रूटीन चेक अप भी करवाया। उन्हें पैर में तकलीफ महसूस हो रही थी, जिसे दिखाने के लिए वे सदर अस्पताल के एक चिकित्सक के पास गए, वहीं ऑर्थोपेडिक्स की सलाह पर उन्हें तत्काल पैर का एक्स-रे कराने को कहा गया।

नवादा के DM यशपाल मीणा ने क्या कहा ?

इसके बाद अस्पताल में ही DM फौरन एक्स-रे रूम गए और अपने पैर का एक्स-रे करवाया। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि सदर हॉस्पिटल में कई सारी सुविधाएं हैं, जिससे सभी को इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नवादा सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा है और यहाँ अच्छे चिकित्सक और अनुभवी टेक्नीशियन भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के समय भी नवादा सदर अस्पताल ने एक कीर्तिमान रचा था, इसलिए नागरिकों को यहाँ की सेवाओं का लाभ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि नवादा के DM यशपाल मीणा नवादा के सदर अस्पताल के डॉक्टरों से ही अपना रूटीन चेकअप भी करवाते हैं। उल्लेखनीय है कि ज्यादातर बड़े अधिकारी स्टार रेटेड हॉस्पिटल या बड़े संस्था में ही अपना इलाज कराते हैं, ऐसे मे जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए जिला अस्पताल में इलाज को वरीयता देना और वहां की सुविधाओं का लाभ लेने की खूब चर्चा हो रही है, और सामान्य नगरिको मे सरकारी हॉस्पिटल के बारे मे सकारात्मक संदेश फैल रहा है। डीएम ने जिले वासियों से अपील किया है कि लोग सदर अस्पताल की सेवाओं का लाभ जरूर उठाएं।

Manish Kumar