बिहार: जमीन खरीद-बिक्री करने वाले को मिलेगी फ्री लग्जरी एसी बस सेवा, घर से रजिस्ट्री ऑफिस फिर घर तक

Free Bus Service for Land Registry in Bihar: अगर आप बिहार में रहते हैं और जमीन खरीदने या बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल बीते दिनों रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) द्वारा भोजपुर और समस्तीपुर में शुरू की गई फ्री बस सेवा को अब पूरे बिहार में शुरू किया जा रहा है। खास तौर पर यह फ्री बस सेवा (Free Bus Service) सिर्फ उन्हीं लोगों को मुहैया कराई जाएगी, जो अपनी जमीन की बिक्री या खरीद के लिए रजिस्ट्री कार्यालय जाना चाहते हैं। ऐसे में रजिस्ट्री कार्यालय कि यह लग्जरी बस (Free Bus Service By Registry Office) उन्हें घर से निबंधन कार्यालय तक लाएगी और निबंधन हो जाने के उपरांत वापस उन्हें घर छोड़ने की जिम्मेदारी भी कार्यालय की ही होगी। क्या है पूरी डिटेल आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

निबंधन कार्यालय दे रहा फ्री बस सेवा

गौरतलब है कि इस मामले में राज्य के सभी जिला निबंधन कार्यालय द्वारा यह सेवा देने का फैसला किया गया है, जिसके लिए पूरे राज्य के जिला निबंधन कार्यालय में काम करना भी शुरू कर दिया है। बता दे बस के सफर के दौरान बस में सवार व्यक्ति को बस के अंदर लगे टीवी पर रजिस्ट्री कराने के संबंधी पूरी जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही निबंधन विभाग की ओर से तत्काल तौर पर इस मामले में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग स्तर पर डीलक्स बसों की व्यवस्था की जा रही है।

विभाग की और से साझा की गई पूरी जानकारी

सरकार एवं विभाग द्वारा इस सेवा को शुरू करने का एकमात्र मकसद जमीन की खरीद-बिक्री में आम जनों को दलालों से मुक्त कराना है। वहीं इस पूरे मामले में जिला अप निबंधक हेमंत कुमार का कहना है कि आम जनों को निबंधन के लिए जो वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, उसका नाम रजिस्ट्री शटल रखा गया है। इस सेवा में निबंधन कराने जिला अवर निबंधन कार्यालय आने वाले को कोई भाड़ा नहीं देना होगा। साथ ही इन वाहनों के किराए का भुगतान जिला स्कोर निधि से किया जाएगा।

जल्द ही राज्य के तमाम जिलों में अवर निबंधन कार्यालय द्वारा चलाई जाने वाली यह लग्जरी बस शुरू कर दी जाएंगी। इनमें से कुछ ऑपरेटर और कुछ एमटीएस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बता दे निशुल्क बस सेवा 19 सितंबर से राज्य के तमाम जिलों में शुरू हो रही है, जिसे लेकर मध निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग के सहायक निबंधन महानिरीक्षक पटना ने आदेश जारी कर दिए हैं।

ट्वीटर पोस्टर के जरिये साझा की जानकारी

मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से वइसे लेकर ट्विटर पर एक ऑफिशियल पोस्ट भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि निशुल्क रजिस्ट्री वाहन सुविधा जल्द ही पूरे राज्य में 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी। अपने घर से अपने संबंधित निबंधन कार्यालय जाने के लिए रजिस्ट्री शटल नाम के इस वाहन का आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये ना सिर्फ आपको आपके घर से लेकर जाएगीं, बल्कि रजिस्ट्री का काम पूरा होने के बाद आपको आपके घर पर छोड़ने की जिम्मेवारी भी शटल की ही होगी।

Kavita Tiwari