पटना से समस्‍तीपुर के बीच पुल चालू करने के लिए चार छोटे पुलों का होगा निर्माण, 22 वर्ष तक देना होगा टोल टैक्‍स

बख्तियारपुर-ताजपुर पुल (Bakhtiyarpur-Tajpur bridge) बनाने के साथ ही इसके पहुंच पथ के एलायनमेंट में रेल ओवर-ब्रिज और चार छोटे पुल (Rail over-Bridges and Four small Bridges) को बनाया जाएगा। रेल ओवरब्रिज का निर्माण समस्तीपुर (Rail Over-bridge For Samastipur) जिले में करना है। इस पुल के माध्यम से दक्षिण और उत्तर बिहार (North Bihar) का संपर्क भी और सुलभ हो जाएगा। राजधानी पटना (Patna) पहुंचने के लिए उत्तर बिहार के लोगों के लिए एक और विकल्प मौजूद रहेगा।

Rail Over-bridge For Samastipur
File Image

जिले को मिलेंगे जल्द 4 छोटे-छोटे पुल 

बख्तियारपुर-ताजपुर पुल निर्माण में पटना जिले में दो छोटे-छोटे पुल बनाने की योजना है। गंगा के भाग में रामनगर करारी कछार में, करजान में धोबा नदी पर, वाया नदी पर सरहद माधो और पातेपुर के नून नदी पर सारंगपुर में छोटे पुल बनाने की योजना है। बख्तियारपुर-ताजपुर पुल एलायनमेंट का यह चारों पुल हिस्सा है।

Rail Over-bridge For Samastipur
File Image

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर और इसी जिले के पटोरी में पुल के एलायनमेंट के तहत रेल ओवरब्रिज निर्माण की योजना है। पुल के पहुंच पथ वाले भाग में रेलवे लाइन आ रहा। पुल के चलते राहगीरों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इस लिहाज से 16 ह्वेकुलर अंडर पास बनाने का काम जारी है। इसके अलावा फुटपाथ साइड चलने वाले लोगों के लिए पेडिस्ट्रयन क्रासिंग बनाया जा रहा है।

Rail Over-bridge For Samastipur
File Image

बता दें कि मुख्य पुल के पूरे हिस्से को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा, इसके लिए कवायद तेज है। इसके साथ ही सारे 10 किलोमीटर का सर्विस लेन दूसरे हिस्से में बनाने की योजना है। आने वाले 22 सालों तक इस पोल से गुजरने वाले को टोल देना होगा। इसके लिए सरकार बिशुनपुर और पंचभिंडा में टोल प्लाजा का निर्माण करने वाली है।

Kavita Tiwari