बिहार (Bihar) में जल्द ही आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का दायरा बढ़ जाएगा। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने साझा करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के मद्देनजर सूबे में 1.08 करोड़ लाभुकों को ₹500000 तक की चिकित्सा सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाएगी। बता दें इनमें से करीब 29 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सहमति से राज्य के करीब 80 लाख और राशन कार्डधारी (Ration Card Holder) परिवार भी इस योजना से जुड़ेंगे।
स्वास्थय मंत्री ने साझा की जानकारी
राशन कार्डधारियों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है। गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि- राशन कार्डधारियों के इससे जुड़ जाने से इस योजना के लाभुकों की संख्या करीबन चार करोड़ के करीब हो जाएगी। जिन पर खर्च होने वाली राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के मद्देनजर बिहार को मिलने वाले 6000 करोड रुपए से अस्पतालों में बेड, हेल्थ और वैलनेस सेंटर सहित अस्पतालों में संसाधनों की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही चलंत अस्पताल भी खोले जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के मद्देनजर राज्य के लोगों को जल्द से जल्द हेल्थ कार्ड जारी करने से जुड़ी जानकारी साझा की।
जल्द ही लोगों को जारी किए जायेंगे हेल्थ कार्ड
उन्होंने बताया कि लोगों को जल्द ही हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे जिनमें व्यक्ति की पूरी डिटेल मौजूद होगी, ताकि दुनिया के किसी भी कोने में मरीज के कार्ड से उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी मिल सके और उसका उपचार समय पर हो सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 7 मार्च से शुरू मिशन इंद्रधनुष फेस-4 के तहत नियमित टीकाकरण में भी तेजी लाई जाएगी। साथ ही लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से वे आसानी से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे।