Bharat Atta: दिवाली का त्यौहार आने वाला है और दिवाली के त्यौहार में जमकर खरीदारी की जाती है। केंद्र सरकार के द्वारा दिवाली से पहले जनता के लिए सब्जियों फलों सहित कई प्रॉडक्ट्स के रेट में गिरावट की जा रही है ताकि वह दिवाली में इन सभी चीजों को सस्ते में खरीद सके। इसी बीच केंद्र सरकार के द्वारा “भारत आटा” नाम के ब्रांड को देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया गया है।
भारत आटा कहां से खरीदें (Bharat Atta where to buy
‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से पूरे देश में बेची जा रही है। इस आटे को देश भर के 800 मोबाइल वैन और 2000 से ज्यादा दुकानों पर बेची जा रही है। फरवरी के महीने में सरकार के द्वारा मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के अंतर्गत कुछ दुकानों में सहकारी समितियां के माध्यम से 29.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 18000 टन भारत आटा का बिक्री किया गया था।
केंद्रीय खाद एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कर्तव्य पथ पर से ‘भारत आटा’ के 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई गई है। उन्होंने कहा है कि हमने इसके गुणवत्ता का परीक्षण कर लिया है और हम चाहते हैं कि देश के सभी लोगों को 27.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आटा उपलब्ध कराया जाए।
ये भी पढ़ें- Gold silver price: दिवाली से पहले धराम से गिरे सोने-चांदी के भाव, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना
पियूष गोयल ने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री बेहद कम थी, क्योंकि इसे केवल खुदरा माध्यमों में ही बेचा जा रहा था। लेकिन अब हमें उम्मीद है कि इसके बिक्री में बढ़ोतरी होगी क्योंकि देश भर में तीन एजेंसियों के 800 मोबाइल वैन और 2000 दुकानों के माध्यम से इसको बेचा जाने वाला है।