पूर्णिया जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा, एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी गई 52 एकड़ जमीन

पूर्णिया (Purnia) जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। लोगों की बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट शुरू करने की मांग अब रंग लाती हुई दिख रही है। ‌पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा के लिए दूसरे चरण में 35 एकड़ जमीन अधिग्रहण (35 acres of land for Purnia Military Airport) की प्रक्रिया 45 भूमि मालिकों से पूरी कर ली गई है। पूर्णिया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राहुल कुमार (Purnia District Magistrate Rahul Kumar) के मुताबिक राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से हरी झंडी मिल गई है। जमीन नागर विमानन मंत्रालय (Revenue Land Reforms Department) को भी हैंडोवर किया जा चुका है।

Purnia Airport Authority

एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी गई 52 एकड़ जमीन

75 रैयतों से कुल 52 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को गोअसी में सौंपी जा चुकी है। इससे पहले 2020 में 17 एकड़ जमीन सिविल एविएशन डायरेक्टोरेट को सौंपा जा चुका है। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सहन हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में दर्ज केस के समय में कलेक्ट्रेट कोर्ट में जब सुनवाई हुई उसके बाद बिहार सरकार को प्रक्रिया पूरा होने के लिए अनुशंसा भेजी गई थी। हाईकोर्ट ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिकतम 45 दिनों की समय निर्धारित की थी।

Purnia Airport Authority
File Image

18 और 19 मार्च को राजा तो के साथ डीएम कुंदन कुमार ने सुनवाई की। इसकी अनुशंसा 2 अप्रैल को विभाग को दी गई थी। डीएम ने जानकारी दी कि भूमि राजस्व विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही जमीन सुपुर्द कर दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि सैन्य एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के लिए और टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण हेतु 52 एकड़ जमीन की जरूरत है। 35 एकड़ जमीन सात अलग-अलग केस की सुनवाई कर पहले ही उपलब्ध करा दी गई है।

Purnia Airport Authority

पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरू करने का मामला राज्यसभा सांसद मनोज कुमार जहां और जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने उठाया था। हवाई यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने भरोसा दिलाया था कि जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरा होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान यात्रा शुरू हो जाने के बाद सीमांचल और कोसी जिले के लोगों की चाहत पूरी हो जाएगी।‌ एयरपोर्ट के शुरू होने से पुर्णिया के विकास को नया आयाम मिलेगा।

Kavita Tiwari