दरभंगा के लोगों के लिए अच्छी खबर, मात्र ढाई घंटे में पूरा होगा सहरसा का सफर, 30 जून से नई रेल खंड पर दौड़ेगी ट्रेन

कोसी (Kosi) के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वर्ष 1934 में आए विनाशकारी भूकंप ने कोसी नदी पर बन रहे पुल को पूरी तरह से तबाह कर दिया था इसके बाद दरभंगा से सहरसा रेलखंड (Darbhanga To Saharsa Rail Line) पर ट्रेन सेवा बंद हो गई थी। अब 87 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 30 जून से दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर रेल परिचालन शुरू (Darbhanga To Saharsa Train Start)  होने जा रहा है। ट्रेन के परिचालन (New Train Start) शुरू होने से मिथिला और कोसी के बीच का संबंध और भी प्रभावशाली होगा।

Darbhanga-Saharsa Rail
File Image

87 साल बाद फिर से बहाल होगी सेवा

रेलवे प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक युद्ध स्तर पर दरभंगा-सकरी-झंझारपुर-कूपहा-आसानपुर-सुपौल-सहरसा रेलखंड का निर्माण जारी है। बता दें कि वर्तमान समय में दरभंगा के लोगों को सहरसा जाना होता है, तो वे समस्तीपुर के रास्ते खगड़िया जाते हैं। जबकि 1934 से पहले जब ट्रेन चलती थी तब दरभंगा सकरी निर्मली होते हुए लोग डायरेक्ट सहरसा पहुंच जाते थे। नई रेलवे खंड पर ट्रेन शुरू होने से सहरसा जाने वाले दरभंगा के लोगों को 2 से ढाई घंटा का समय लगेगा। मौजूदा समय में समस्तीपुर होते हुए खगड़िया जाने में 5 से 6 घंटे का लंबा वक्त लगता है। अब यात्रियों की समय की भी बचत होगी और पैसे भी कम लगेंगे।

Darbhanga-Saharsa Rail
File Image

जानकारी के लिए बता दें कि नए रेल रूट पर 51 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा-दरभंगा के बीच कोसी नदी पर नव पुल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। इस पुल को रेलवे ट्रैक के जरिए सरायगढ़ से जोड़ा गया है। अंतिम चरण में सकरी निर्मली रेलखंड का निर्माण चल रहा है। इसका निर्माण पूरा होते ही दरभंगा-सकरी-झंझारपुर-सरायगढ़-सहरसा रेल रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। परिचालन शुरू होने से 176 किलोमीटर की दूरी घटकर 125 किलोमीटर रह जाएगी। सहरसा से राजधानी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को भी कम समय लगेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।