सिर्फ 1000 रुपए में अपनी कार को बनाये यूनिक कार, VIP नंबर के लिए जल्दी यहां करें आवेदन

How To Buy VIP Number Plate: अक्सर लोगों में आपने फैंसी और VIP नंबर का क्रेज देखा होगा, लेकिन उन्हें अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कई बार काफी मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। किसी भी VIP या फैंसी नंबरों के जोड़ की कार नंबर प्लेट खरीदना उसे पर्सन्लाइज करना, एक अलग ही ट्रेंड है। इस ट्रेंड को फॉलो करने वालों की संख्या भी भारी तादाद में है। यही वजह है कि लोग फैंसी यूनिक वीआईपी नंबर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काफी लंबा इंतजार भी करते हैं और इसके लिए भारी-भरकम रकम भी चुकाते हैं।

अब ऐसे में अगर आप हाल फिलहाल में कोई नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं और उसका नंबर प्लेट थोड़ा यूनिक बनाना चाहते हैं, तो आप इस लेख के जरिए सिर्फ 1000 रुपए में अपना वीआईपी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको एक खास प्रोसेस को फोलो करना होगा, जिसके बारे में आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

कैसे चुने VIP Number Plate?

कार, बाइक या स्कूटर मालिक कई अलग-अलग कारणों से फैंसी नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे नंबरों को चुनते हैं, जो उनकी जन्मतिथि, शादी की सालगिरह या फिर उनका लकी नंबर हो। अगर आप भी ऐसे नंबरों को चुनकर अपनी नंबर प्लेट बनाना चाहते हैं, तो आपको इस ऑक्शन में शामिल होने की जरूरत है। आइए हम आपको इसमें शामिल होने के पूरे प्रोसेस के बारें में हैं।

MoRTH की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराएं फैंसी नंबर प्लेट

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद यहां पर आपको खुद को एक पब्लिक यूजर के तौर पर पंजीकृत करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद आईडी और पासवर्ड के साथ अब आप यहां लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको यहां पर फैंसी नंबर का चयन करना होगा, जिसके लिए आप बोली लगाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप पंजीकरण और आरक्षण के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
  • बता दे पंजीकरण शुल्क अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तय किया गया है। बात राजधानी दिल्ली की करें तो बता दें कि यहां पर 1000 रुपए में पंजीकरण कराया जा सकता है।
  • वही पैसे जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह पैसे आपको वापस नहीं मिलेंगे।

अपने पसंदीदा वीआईपी नंबर पर लगाएं बोली

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने VIP नंबर के लिए बोली लगानी है। बोली प्रक्रिया आमतौर पर ऑनलाइन आयोजित की जाती है और सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को उस नंबर को हासिल करने का मौका मिलता है। वही एक बार जब आप बोली जीत जाते हैं, तो आपको अंतिम राशि का भुगतान कर उस नंबर प्लेट का हक मिल जाता है। मालिकाना तौर पर आप अब उस नंबर प्लेट के मालिक हो जाते हैं। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जो वीआईपी नंबर प्लेट आपने हासिल की है, वह सिर्फ आपके शौक को पूरा करने के लिए है। इसका कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट नहीं है।

इसे भी पढ़ें- भूलकर भी गाड़ी मे ना लगाए बंफर, जान की जोकिम के साथ रहेगा चालान का भी डर, जाने क्यों

Kavita Tiwari