Taramandal In Bihar: नए साल के साथ ही बिहार वासियों को एक नए पर्यटन की सौगात मिली है, जिसके मद्देनजर दरभंगा और उत्तर बिहार के लोगों को यह नया तोहफा मिलने जा रहा है। राजधानी पटना के बाद दरभंगा में भी तारामंडल की शुरुआत होने जा रही है। दरभंगा पॉलिटेक्निक मैदान में विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बनाए जा रहे तारामंडल का काम अपने अंतिम चरण में है। अगले 10 दिनों के अंदर यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसे छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा।
88 करोड़ की लागत से बना तारामंडल
जानकारी के मुताबिक दरभंगा में बन रहे इस तारामंडल को 88 करोड़ की लागत से बनाया गया है। दरभंगा में बन रहे इस विशालकाय तारामंडल का लगभग पूरा काम हो चुका है। नए साल के दूसरे हफ्ते में इसे छात्रों के लिए खोला जा सकता है। तारामंडल का निर्माण कार्य दो चरणों में हुआ है। पहले चरण में इसमें अब तक तारामंडल और ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया गया था। वही दूसरे चरण में 48 करोड़ की लागत से इसमें साइंस सिटी और एग्जिबिशन के साथ-साथ बिजली की व्यवस्था हेतु सोलर सिस्टम का निर्माण भी किया गया है।
साइंस के विद्यार्थी एवं शोधार्थियों को मिलेगा फायदा
उत्तर बिहार में खुलने वाले इस तारामंडल के साथ उत्तर बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के लोग खासकर साइंस के विद्यार्थी एवं शोधार्थी को इसका बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग की ओर से इस तारामंडल को लेकर साझा जानकारी में विभाग के सचिव कुमार रवि और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार झा ने इसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कई तरह के निर्देश भी जारी किए। उदाहरण के तौर पर पानी की निकासी सड़क चौड़ीकरण लोगों के आवागमन का रेट समेत कई दिशा-निर्देशों पर जल्द से जल्द काम करने की बात कहीं।
10 दिनों में खुल जाएगा दरभंगा तारामंडल
भवन निर्माण विभाग की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि इसका काम लगभग पूरा हो गया है। आने वाले 10 दिनों के अंदर इसे छात्रों के लिए खोला जा सकता है। इसके बनने से उत्तर बिहार के बच्चों को काफी फायदा होगा। खासतौर पर साइंस के साइंस के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को इसका बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024