30% तक कम हो जायेगा बसों का किराया, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय सड़क एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे में इलेक्ट्रिक इंधन के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि देश में डीजल ईंधन का इस्तेमाल कम करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिजली से चलने वाली बसों (Nitin Gadkari on Electric Bus) के यात्री डीजल चलित बसों (Diesel Buses) के मुकाबले 30% सस्ते टिकट खरीद कर सफर कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक बसों में सफर होगा सस्ता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने यह जानकारी सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर के सभी राज्यों के सड़क परिवहन निगम कभी फायदे में नहीं आ सकते, क्योंकि इनकी बस से महंगे डीजल से चलती है। उन्होंने कहा- मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहा हूं कि बिजली से चलने वाली बसें वातानुकूलित बस के यात्री टिकट डीजल से चलने वाली बसों के मुकाबले 30% तक सस्ते टिकट खरीद सकते हैं। केंद्र सरकार पूरे देश में 50,000 बिजली चलित यानी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बना रही है।

नितिन गडकरी ने आज कहा कि हमें देश के परिवहन तंत्र को दूरदर्शी सोच के साथ बदलने की आवश्यकता है। गाड़ियों में पेट्रोल डीजल के बजाय बिजली, ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल, बायो सीएनजी और बायो एलएनजी जैसे सस्ते इंधनों के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा महत्व देना चाहिए। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के निर्माण कार्यों की लागत आधुनिक तकनीकी मदद से कम करना बेहद जरूरी है, लेकिन पूरे सरकारी तंत्र को इसकी आदत ही नहीं है।

Kavita Tiwari