Fujiyama ने लॉन्च किये 5 ई-स्कूटर, 50 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये दमदार फीचर

Fujiyama Electric Scooter Launch: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के प्रति लोगों में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही है। लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए हाल ही में जापान की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी फुजियामा ने भी इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक साथ 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है।

Fujiyama Electric Scooter

Fujiyama ने लॉन्च किये भारत में 5 ई-स्कूटर

कंपनी की ओर से इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर साझा जानकारी में यह बताया गया है कि यह 49,499 रुपए से लेकर 99,999 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है। Fujiyama इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई जबरदस्त इलेक्ट्रिक फीचर भी मिल रहे हैं। कंपनी में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड और लो स्पीड दो अलग-अलग कैटेगरी में लॉन्च किया है। लो स्पीड मॉडल में 4 ई-स्कूटर – स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें हाई-स्पीड रेंज में एक मॉडल ओजोन+ शामिल है।

Fujiyama Electric Scooter

Fujiyama के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?

फुजियामा कंपनी के मुताबिक हाल ही में लॉन्च हुए इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पॉवर एफिसिएंट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बता दे इन ई-स्कूटरों को चार्ज करने में केवल 2-3 यूनिट बिजली की खपत खर्च होती है। बात इनकी रेंज की करें तो बता दे कि ये रेंज 140 किलोमीटर से भी ज्यादा रेंज देने में सक्षम बताये जा रहे हैं।

Fujiyama Electric Scooter

साथ ही कंपनी की ओर से साझा जानकारी में ये भी बताया गया है कि, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगाई गई इसकी मोटर को काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है। फुजियामा कंपनी के इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ पहली तीन सर्विस आपकों बिल्कुल फ्री में मिलेगी।इसके बाद स्कूटर की सर्विसिंग का खर्च 249 रुपये पड़ेगा।

Fujiyama Electric Scooter

ई-बाइक को लेकर क्या है Fujiyama का प्लान?

वहीं इन नए ई-स्कूटरों के अलावा नए प्रोडक्ट को लेकर कंपनी की ओर से साथ जानकारी में बताया गया है कि आने वाले कुछ महीनों में कंपनी दो ई-बाइक भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से पहला एक क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी रेंज 160 किमी तक हो सकती है। इस 70,000 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। इसके अलावा दूसरी मोटरसाइकिल को 1 लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जायेगा। बता दे फुजियामा कंपनी आने वाले महीनों में ई-लोडर और कमर्शियल 3-व्हीलर लॉन्च करने की भी प्लानिंग कर रही है।

Kavita Tiwari