5 लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप दे रही सरकार? जानें शिक्षा विभाग ने इसे लेकर क्या कुछ कहा

Free Laptop Scheme: केंद्र सरकार की ओर से गरीब एवं महिलाओं समेत किसानों और स्टूडेंट के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं (Government Yojana) चलाई जा रही है। इस कड़ी में कई राज्य सरकारों ने स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप (Free Laptop) की सुविधा मुहैया कराई है। वही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज (Viral News) काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एजुकेशन मिनिस्ट्री (Education Ministry) 5,00,000 स्टूडेंट को फ्री लैपटॉप की सुविधा मुहैया करा रही है। क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

पीआईबी ने इस वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई को अपने टि्वटर हैंडल पर साझा किया है। साथ ही बताया है कि क्या केंद्र की तरफ से सच में स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप बांटे जा रहे हैं…

पीआईडी ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

फ्री लैपटॉप को लेकर वायरल हो रही इस खबर को लेकर पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस बारे मैसेज को साझा किया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन 5,00,000 फ्री लैपटॉप का वितरण करने जा रही है। यह सभी स्टूडेंट्स को बांटे जाएंगे। इस मैसेज के साथ ही एक लिंक भी साझा किया जा रहा है।

वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने की अपील

पीआईबी की ओर से जांच पड़ताल के बाद बताया गया कि लिंक के साथ सर्कुलेट किया जा रहा यह मैसेज पूरी तरह से झूठा है। केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की कोई भी स्कीम नहीं चलाई गई है। ऐसे में आप इस मैसेज को वायरल ना करें और ना ही इस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज फर्जी है और सभी लोग इस से सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करने की अपील भी की है। साथ ही इस तरह के मैसेज के बहकावे में ना आने और अपनी निजी जानकारी सहित अपने पैसे और बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने की भी अपील की।

कहां जांचे वायरल मैसेज की सच्चाई

बता दे अगर आपके पास भी इस तरह का कोई वायरल मैसेज आता है, तो आप भी उसकी जांच करवा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी की ऑफिशल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट कर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप पीआईबी के ऑफिशल वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या फि ईमेलः [email protected] पर भी वीडियो भेज सकते हैं

Kavita Tiwari