Flour To Oil Latest Rate: बीते 1 साल से महंगाई की मार लोगों के किचन बजट को पूरी तरह से बिगाड़ रही है। आटे से लेकर तेल के दाम में बीते एक साल में भारी बढ़त दर्ज की गई है। बात ब्रांडेड आटे की करें तो बता दे कि बीते चार-पांच दिनों में तो आटे के दाम में ₹20 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन हालातों में लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बता दे खुले आटे के भाव में 2 से 3 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। खुला आटा अब 40 रुपए से घटकर 37 से 38 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गया है, लेकिन अभी भी ब्रांडेड आटे की कीमत अपने चरम पर है। बता दे 5 किलो ब्राडेंड आटा ₹236 के दाम पर मिल रहा है, जो पहले ₹217 के दाम पर मिलता था।
क्या है आज आटे के दाम
बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि हर दिन 60 से 70 टन आटे की खपत, आटा फैक्ट्री थोक एवं खुदरा मार्केट में होती है। ऐसे में खुले आटे के भाव गिरने से आम लोगों को किचन बजट में बड़ी राहत मिलेगी। वहीं आने वाले दिनों में इस कीमत में और भी गिरावट आने की संभावना उन्होंने जताई है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि ब्रांडेड आटे के भाव में गिरावट होने की कोई उम्मीद नहीं है।
सस्ता हुआ सरसों का तेल
इस दौरान विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक खाद्य तेल के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह तो सभी जानते हैं कि इन दिनों देश भर के तमाम हिस्सों में शादी का सीजन चल रहा है। शादी के सीजन में खाद्य तेल की खपत तेजी से आसमान पर पहुंच जाती है। डिमांड ज्यादा होने के बावजूद खाद्य तेल के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दे पिछले 4 से 5 दिनों में खाद्य तेल के दाम 5 से 10 रुपए प्रति लीटर गिर चुके हैं। ऐसे में अब बाजार में मिलने वाला 150 रुपए का रिफाइंड तेल अब 140 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि सरसों के तेल की कीमत में 5 रुपए की गिरावट हुई है, जिसके मुताबिक 155 रुपए प्रति लीटर से घटकर सरसों का तेल 150 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
सस्ता हुआ सोना-चांदी
खाद्य उत्पादों के साथ साथ सोने-चांदी के दामों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दे बीते 4 से 5 दिनों में पटना सरफरा मार्केट में सोने के दाम में 1450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 3300 रुपए प्रति 10 ग्राम चांदी सस्ती हुई है। इन आंकड़ों के साथ आज सोने के दाम 55000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71,000 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024