Jetson One Flying Car Price, Feature And Mileage: अब आप कार में बैठकर सिर्फ सड़कों पर ही फर्राटे नहीं, बल्कि आसमान में उड़ान भी भर सकते हैं। दरअसल हाल ही में फ्लाइंग कार के कांसेप्ट मॉडल को पेश कर दिया गया है। यह पहली बार है जब आप फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में बिकते हुए देखेंगे। स्वीडन कंपनी Jetson ने अपनी नई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार Jetson One को लॉन्च कर दिया है और इसी के साथ अब यह ऑटो इंडस्ट्री में बिक्री के लिए उपलब्ध भी है।
Jetson One इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या है?
बात Jetson One इलेक्ट्रिक कार की कीमतों की करें तो बता दें कंपनी की ओर से इसकी कीमत का खुलासा भी कर लिया गया है। हवा में किसी ड्रोन की तरह उड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को आप $98000 यानी करीब 80.19 लाख रुपए में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। बात इस की डाउन पेमेंट की करें तो बता दें कि आप $8000 यानी करीबन 6.5 लाखों रुपए की डाउन पेमेंट के साथ भी इसे अपना बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Cheap Electric Car: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV कार, आते ही छुड़ा देगी सबके छक्के, देखें
कंपनी ने क्यों लांच की फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार
Jetson कंपनी की ओर से इस कार को लांच करने का एकमात्र मकसद यह है कि यह आसमान हर किसी के लिए है और हर कोई इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार से आसमान में उड़ने का मजा उठा सकता है। जब इस कार को आप नीचे से देखेंगे तो आपको यह किसी ड्रोन की तरह आसमान में उड़ती हुई नजर आएगी। कंपनी का दावा है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे हवा में उड़ाना लोगों के लिए बेहद आसान होगा। इसे लोग बड़ी आसानी से मिनटों में चलाना सीख सकते हैं।
कैसी होगी Jetson One फ्लाइंग कार
बात Jetson One फ्लाइंग कार के लुक की करें तो बता दे कि इसकी बनावट काफी हद तक एक ड्रोन के मॉडल से मैच खाती है। साथ ही यह लगभग हेलीकॉप्टर लुक में डिजाइन की गई है। दरअसल यह एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग व्हीकल है, जिसे आप एक जगह से टेक ऑफ करके हवा में उड़ा सकते हैं और बड़े ही सामान्य तरीके से इसकी लैंडिंग अपने गंतव्य स्थान पर कर सकते हैं। कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा जानकारी के मुताबिक इसका फ्लाइंग ओवर टाइम करीबन 20 मिनट का है।
ये भी पढ़ें- Aska A5 इलेक्ट्रिक कार जमीन के साथ आसमान में भी भरेगी उड़ान! जाने इसकी खासियत से फीचर तक सबकुछ
कैसा है Jetson One कार का डिजाइन और साइज
- जैकसन वन कार की लंबाई- 2480 मिमी
- जैकसन वन कार की चौड़ाई- 1500 मिमी
- जैकसन वन कार की ऊंचाई- 1030 मिमी
Jetson One को चलाने के लिए क्या पायलट लाइसेंस की होगी जरूरत
बता दे Jetson One कार को देखते हुए यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि क्या इस कार को उड़ाते समय पायलट लाइसेंस की जरूरत होगी, तो ऐसे में बता दें कि नहीं ऐसा नहीं है। इस कार को इस तरीके से डिजाइन किया गया है। इस कार का वजन लगभाग 190 पाउंड यानी 86 किलोग्राम है, जो कि, eVTOL अल्ट्रालाइट वाहनों के लिए बनाए गए US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नियमों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस कार को चलाने के लिए आपकों पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है, लेकिन साथ ही ये भी जान ले कि ये नियम केवल अमेरिका में ही मान्य है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024