कोरोना महामारी को मात देने के लिए सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है. केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद कई राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है. इसके तहत बिहार को भी पहली खेप मंगलवार को ही मिलेगी. पहले कोरोना वैक्सीन की यह खेप पश्चिम बंगाल के कोलकाता रीजनल सेंटर में जाने थे लेकिन प्रोग्राम में सुधार कर दिया गया है. इसके तहत बिहार में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार दोपहर 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार Spicejet की विमान सिरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन लेकर पुणे एयरपोर्ट से सीधे पटना आएगी. पटना आने वाली पहली फ्लाइट से 5:30 लाख कोरोना कि वैक्सीन आएंगे. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया है. पुणे एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की विमान एसजी 757 पटना एयरपोर्ट पर आएगी जिसे सीधे पटना स्थित एनएमसीएच में स्टोर किया जाना है.
वैक्सीन की पहली खेप को लेकर पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट की तरफ से बिहार सरकार को एक्सल शीट भी उपलब्ध करा दिया गया है. आपको बता दें कि पहली वैक्सीन की खेप कोलकाता होकर आने वाली थी. लेकिन अब यह सीधे तौर पर पुणे एयरपोर्ट से पटना पहुंच रही है. इसके लिए पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. जबकि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप कल पहुंचेगी. आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बिहार सरकार ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022