बिहार के किशनगंज के गुरुजी की विदाई देख आखें हो जाएगी नम, उमड़ पड़ा पूरा गाँव

बिहार के किशनगंज में शिक्षक के अवकाश प्राप्त होने पर छात्रों और गांव के लोगों के द्वारा इतने शानदार तरीके से बिदाई दी गई जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। शिक्षक की विदाई समारोह कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के साथ गांव के पूरे लोगों ने टीचर को फूल-माला पहनाया और उन्हें जीप में घुमा कर शानदार ढंग से विदाई दी। छात्रों और उनके परिजन व ग्रामीणों की विदाई  शिक्षक जीवन भर याद रखेंगे। किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ ब्लॉक के बेलवाड़ी मध्य स्कूल के शिक्षक बरुण कुमार दास के रिटायर होने पर विदाई समारोह विद्यालय परिसर में ही आयोजित किया गया।

शिक्षक की विदाई समारोह में छात्र और उनके परिजन, ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे थे जिन्होंने फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान किया फिर उन्हें एक खुली जीप से राउंड लगाया। विदाई समारोह के अवसर पर छात्र और शिक्षक भावुक दिखे। शिक्षा के पढ़ाने के तरीके की सभी छात्र कायल हैं। समारोह में जनप्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा को राष्ट्रमाता बताते हुए कहा कि उनका समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा।

सफाई कर्मी की भी अनोखे अंदाज के हुई थी विदाई 

बता दें कि इसी बुधवार को राजधानी पटना में एक सफाई कर्मी की रिटायरमेंट बेहद चर्चा में रही थी। पुल निर्माण निगम में पोस्टेड लाल बाबू ने अपने अवकाश प्राप्त होने के मौके पर हाथी बुलाए थे और उन्होंने पटना के सबसे प्रसिद्ध बैंड एवं ऑर्केस्ट्रा की टीम भी बुलाई थी। सदर बाजार होते हुए लालबाबू हाथी घोड़े के साथ पुल निर्माण निगम पटना दफ्तर पहुंचे तब वहां लोग उनको एकटक देखते ही रह गए। बैंड के साथ कार्यालय से घर तक 2 किलोमीटर की दूरी पर उन्होंने शाही अंदाज में काफिले के साथ इस मौके को यादगार बना दिया। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर बनी रही। लालबाबू बताते हैं कि 40 साल पर स्थापित रहा इसके बाद मन में जिज्ञासा थी कि अंतिम दिन को यादगार बनाया जाए।