Smart Theater in Patna: राजधानी पटना के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। राजधानी के फिल्म देखने के शौकिया लोगों के लिए यह खबर काफी सुकून देने वाली है। पटना में एक स्मार्ट थिएटर खुला है, जहां एक शानदार सुविधा आने वाले लोगों के लिए मिलेगी। थिएटर में आने वाले लोग बैठने के साथ ही सोते हुए भी फिल्म देख सकेंगे। बताते चलें कि बड़े शहरों में सिनेमा हॉल का दौर खत्म हो गया है मल्टीप्लेक्स का जमाना आ गया है। पटना में स्मार्ट थिएटर शुरू हुआ है जहां सोते हुए आराम से मूवी का लुत्फ उठा सकेंगे। कंफर्टेबल चेयर के साथ ही सोफा वाला कुर्सी की व्यवस्था उपलब्ध है। अब राजधानी के लोगों के बिना कोई परेशानी के आराम फरमाते हुए फिल्म देख सकेंगे।
पटना दिन-प्रतिदिन स्मार्ट बनता जा रहा है। बिहार में काफी सारे सिनेमा हॉल है लेकिन पटना और अन्य शहरों में मल्टीप्लेक्स का दौर शुरू हो गया है। पटना के साथ ही मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर शहर में मल्टीप्लेक्स खूब पसंद कर रहे हैं और यहां फिल्म देखना है उन्हें खूब भा रहा है। अब पटना में फिल्म देखने के लिए स्मार्ट थिएटर की शुरुआत की गई है। कुर्सी पर बैठते हुए लेटते हुए लोग फिल्म देख सकेंगे। राजधानी पटना वासियों को सिनेप्लेक्स स्मार्ट थिएटर खूब अच्छा लग रहा है।
यहाँ खुला स्मार्ट थिएटर
बता दें कि राजधानी के राजा बाजार फ्लाईओवर पिलर संख्या 29 के पास स्मार्ट थिएटर शुरू हुआ है। यहां आने वाले लोगों के 3 घंटे तक आराम से सोते हुए फिल्म देख सकते हैं। स्मार्ट थिएटर में एक टिकट के लिए आपको 250-260 रुपए भुगतान करना होगा। जो लोग फिल्म देखने हैं कि मामले में काफी आगे हैं वैसे लोगों को यह थिएटर खूब अच्छा लग रहा है। जिन लोगों को बैठने में दिक्कत होती थी वैसे लोगों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है। एक साथ 50 लोग बैठकर मूवी देख सकते हैं। स्मार्ट थिएटर में फिल्म देखने आए लोगों ने प्रतिक्रिया दिया कि यहां काफी मजा आया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023