Engineer Hema Meena: इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में फैले भ्रष्टाचारियों की एक-एक कर पोल खुल रही है। इस कड़ी में हाल ही में मद्रास पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के ठिकाने पर भी लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। हालांकि इस दौरान हेमा मीणा के घर से जो कुछ मिला उसे देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। 30,000 रुपए की सैलरी की नौकरी करने वाली हेमा मीणा बेशुमार दौलत की मालकिन निकली। उनकी दौलत के आंकड़े का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके घर पर लगा टीवी 3 लाख रुपए का है।
30000 की सैलरी वाली इंजीनियर निकली करोड़पति
मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर के पद पर संविदा पर नौकरी करने वाली हेमा मीणा मासिक सैलरी 30,000 रुपए की है। वह बीते 13 सालों से नौकरी कर रही है। ऐसे में जब लोकायुक्त पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की, तो इस दौरान उनकी सैलरी से 232% ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ। वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपए के करीब होनी चाहिए थी, लेकिन यह उससे 232% ज्यादा है।
40 कमरों के बंगले में रहती है हेमा मीणा
संविदा पर असिस्टेंट इंजीनियर की नौकरी करने वाली हेमा मीणा 20 हजार वर्ग फुट जमीन पर बने 40 कमरों के बंगले में रहती है। बता दे उनके इस बंगले की कीमत 1 करोड़ रुपए के करीब है। इसके अलावा उनके पास एक फार्महाउस भी है, जहां पर उन्होंने 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्तों को पाला हुआ है। इसके अलावा उनके पास 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गाय भी हैं।
30 लाख का टीवी और रोटी बनाने की मशीन
हेमा मीणा के 20 हजार वर्ग फुट में फैले इस आलीशान बंगले में हर तरह की सुख सुविधा मौजूद है। इस घर में हेमा मीणा अपने कर्मचारियों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करती है। इतना ही नहीं उनके घर में कुत्तों की रोटी बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए की मशीन भी लगी हुई है। इसके अलावा हेमा मीणा के घर में और भी कई लग्जरी आइटम है। 30000 रुपए कमाने वाली हेमा मीणा के घर में 30 लाख रुपए का टीवी लगा हुआ है। बात हेमा मीणा के कार कलेक्शन की करें तो यह भी लाखों में है। उनके पास दो ट्रक, एक टैंकर और महिंद्रा थार के अलावा 10 महंगी और लग्जरी गाड़ियां है।
पशुपालक अधिकारी बन की घर में एंट्री
बता दे लोकायुक्त पुलिस 50 लोगों की टीम के साथ हेमा मीणा के घर कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान बंगले पर तैनात गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद सभी लोग सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे और खुद को पशुपालन विभाग का अधिकारी बताया। साथ में बंगले में लगे सोलर पैनल को चेक करने की बात भी कही। इसके बाद सभी ने हेमा मीणा के घर में घुसकर एक-एक कमरे की जांच की और सभी के मोबाइल जब्त कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
कौन है इंजीनियर हेमा मीणा
करोड़पति इंजीनियर के तौर पर चौतरफा सुर्खियों में छाई हुई हेमा मीणा रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है। वह अपने पति से तलाक ले चुकी है और साल 2011 में उन्होंने संविदा पर नौकरी ज्वाइन की थी। फिलहाल वह मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर का पदभार संभाल रही है। वही लोकायुक्त पुलिस द्वारा उनके घर छापेमारी करते हुए आय से अधिक संपत्ति का खुलासा कर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू हो गई है। इस मामले पर लोकायुक्त डीसीपी संतोष शुक्ला का कहना है कि इसमें विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल खुलासा जांच के बाद ही किया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024