पूरे बिहार मे मुलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी। सत्ता मे दोबारा से वापसी करने पर सरकार ने सात निश्चय- 2 की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत सुलभ आवागमन को भी शामिल किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार और सम्बंधित विभाग प्रतिबद्ध है और सडको का निर्माण कार्य जारी है।
गौरतलब है कि बिहटा मे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। ऐसे मे सरकार ने पटना से बिहटा की दूरी को कम करने को लेकर विशेष रूप से ध्यान दे रही है ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद एनएचएआई ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड (एक्सप्रेस-वे) के निर्माण की तैयारियाँ शुरू कर दी है। छ्ह माह पूर्व ही इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया था। यह सड़क परियोजना पटना की यातायात्मे भी मील का पत्थर साबित होने वाली है।
इन जिलो को मिलेगा लाभ
इस परियोजना का लाभ भोजपुर, बक्सर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद को भी होगा। सरकार और परिवहन विभाग का कहना है कि घनी आबादी वाली गाँवों के बाहर से एलिवेटेड रोड निकाला जाएगा। दानापुर स्टेशन के पूर्वी ढाला (खगौल आरओबी) से नए कोईलवर पुल के एलाइनमेंट से 4 किलोमीटर पहले बिहटा एयरपोर्ट तक (वर्तमान सड़क पर ही) 23.87 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को मुख्य्मन्त्री द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।
20-25 मिनट मे पटना से बिहटा
एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां चढ़ाने के लिए चार जगहाें पर रैम्प निर्माण की भी योजना है। सगुना मोड़ से आने वाली गाड़ियां दानापुर स्टेशन के पास एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगी, जबकि शिवाला मोड़, बिहटा एयरपोर्ट के पास और बिहटा-सरमेरा हाईवे से इस एक्सप्रेस-वे पर चढेगी। इस प्रोजेक्ट पर काम पूरा हो जाने के बाद बिहटा एयरपोर्ट से पटना शहर की दूरी जो कि अभी 25 किलो मीटर है, काफी कम हो जायेगी और 20-25 मिनट मे सिमट कर रह जायेगी। इतना ही नहीं पटना से आरा-बक्सर, सासाराम-मोहनिया, अरवल-औरंगाबाद की भी दूरी काफी कम हो जायेगी।
पटना के बाहर ही बाहर बिछेगे सड़कों के जाल
अभी जो निर्माण कार्य जरी है, अगर उस पर बात करें तो वैशाली के बिदुपुर से पटना के कच्ची दरगाह तक 23 किलोमीटर सिक्स लेन हाईवे का काम चल रहा है जबकि कच्ची दरगाह से दीघा तक 20.5 किलोमीटर लोकनायक गंगा पथ पर भी काम हो रहा है, तो वही दीघा से दानापुर स्टेशन के पूर्वी ढाला खगौल आरओबी तक 10 किलोमीटर दीघा एलिवेटेड रोड शुरु भी हो गया है। इस तरह खगौल आरओबी से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनते ही 77 किलोमीटर लंबाई में ये सभी हाईवे एक-दूसरे से आपस में जुड़ जाएंगे। इससे बड़ा फायदा यह होगा कि पटना शहर के बाहर ही बाहर पूर्व से पश्चिम जाने के लिए यह सबसे सुगम यातायात का पथ होगा।
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तीन वर्षो मे पूरा होने की सम्भावना है। इसमें कुल 2245 करोड़ रूपए की लागत आएगी। ज़मीन अधिग्रहण के लिए भी 456.05 करोड़ रूपये की मंजूरी दी जा चुकी है। दानापुर स्टेशन-शिवाला रोड के दोनों तरफ 9 एकड़ की ज़मीन रेलवे ने दे दी है। इसके साथ ही एनएचआई की एजेंसी द्वारा जरुरत के मुताबिक 28 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024