बिहार में तेजी से सड़क परियोजनाओं को पूरा करने का काम चल रहा है, इस दौरान नई परियोजनाओं पर भी मुहर लगाई जा रही है। अब जानकारी मिली है पटना के कच्ची दरगाह से अनिसाबाद तक एलिवेटेड सड़क बनाया जाएगा। यह बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड सड़क होगा जो फोरलेन में बनेगा और इसकी लंबाई 15 किलोमीटर होगी। सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक पथ निर्माण मंत्री ने सोमवार को की। बैठक के बाद कहा गया कि परियोजना का मुख्य मकसद है कि ट्रैफिक लोड घटाया जाए। सर्वे के अनुसार प्रत्येक दिन इस मार्ग से 12 से 15 हजार गाड़ियों का गुजरना होता है जिसके चलते लोगों को 2 घंटे से अधिक का समय 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में लग जाती है।
इस बारे में यह जानकारी दी गई कि नेशनल हाईवे 30 पर निर्माण होने वाले इस एलिवेटेड रोड को प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल किया जाएगा। इस सड़क को रक्सौल-सोनबरसा के स्थान पर बनाया जाएगा जिसकी लागत कुल 1500 करोड़ की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर बनाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस परियोजना को लेकर बेहद गंभीर है। अनापत्ति प्रमाण पत्र राज्य सरकार के स्तर पर अभी भी लंबित है।
इन अन्य परियोजनाओं पर चल रहा काम
दूसरी ओर, बिहार के 9 मेगा प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के लिए एनएचआई ने विस्तार रूप से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की थी। इस बारे में यह जानकारी दी गई है कि वित्तीय वर्ष में 9 परियोजनाओं के लिए निर्माण का टेंडर प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। पथ निर्माण के इस बैठक में कहा गया कि दानापुर से बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड सड़क प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है। 19.38 किमी लंबी सड़क निर्माण में टोटल 3477 करोड़ रुपए की लागत आनी है। इसी तरह सारण के दिघवारा तक पटना के शेरपुर से गंगा नदी पर पुल निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परियोजना का काम कुल 5134 करोड़ की राशि खर्च कर की जानी है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023