Bajaj Chetak Electric Scooter: इन दिनों ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लॉन्च को लेकर वाहन निर्माता कंपनियों में होड़ मची हुई है। इस कड़ी में हर दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच हो रही है। बात इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च की करें तो बता दें कि बजाज कंपनी ने भी दूसरी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए अपनी कमर कस ली है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम वैरीअंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसे काफी प्रीमियम वैरीअंट और प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। बात इसकी रेंज की करें तो बता दे कि दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में इसकी रेंज काफी बेहतरीन है।
बजाज कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम बजाज चेतक है, जिसे कंपनी ने प्रीमियम वैरीअंट के साथ लॉन्च किया है। जानकारों का कहना है कि बजाज चेतक प्रीमियम वैरीअंट ऑटो इंडस्ट्री में ओला एस1, एथर 400x, हीरो विदा जैसे नामचीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की परेशानी बढ़ा सकता है। भले ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन इसमें आपको फाइनेंस के कई बेहतरीन ऑप्शन मिल रहे है, जिसमें बेहद कम डाउन पेमेंट के साथ आप इसे घर ले जा सकते हैं।
10,000 में घर ले जाएं बजाज चेतक प्रीमियम वैरीअंट इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक हर महीने कंपनी चेतक की 10,000 से ज्यादा यूनिट बनाने की क्षमता रखती है। चेतक की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी यह उम्मीद जता रही है कि लोगों को इसका प्रीमियम वैरीअंट और भी ज्यादा पसंद आएगा। बता दे इसे 10,000रुपए की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं।
क्या है बजाज चेतक प्रीमियम वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?
बात बजाज चेतक की कीमत की करें तो बता दें कि यह 1.22 लाख रुपए एक्स शोरुम से शुरू होती है। वहीं चेतक के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपए के करीब है। इसी के साथ चेतक पर फाइनेंस के भी ऑप्शन आपको मिल रहे हैं, जिसके चलते आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं। वहीं इसकी किस्त भी आपको काफी कम देनी होगी। बता दें कि कुछ शहरों में तो जीरो डाउन पेमेंट की स्कीम भी बजाज चेतक पर कंपनी की ओर से दी जा रही है।
क्या है बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज?
वहीं चेतक प्रीमियम को बजाज के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के साथ लांच किया जाएगा। स्कूटर की रेंज भी काफी जबरदस्त है। जानकारी के मुताबिक जहां पहले चेतक 80 से 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम था, तो वहीं अब इसका प्रीमियम वैरीअंट सिंगल चार्जिंग पर 105 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। कंपनी ने चेतक प्रीमियम की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी। अगर आप इसे बुक कराना चाहते हैं, तो अभी बुक करा सकते हैं। बता दें कि बजाज चेतक आपको तीन कलर ऑप्शन में मिल रहा है, जिसमें आप नेट ग्रेट, अरेबियन ब्लू और सेटल ब्लैक ऐसे कोई भी कलर चुन सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024