मारुति कार और हीरो स्पेलेंडर बाइक में लगवा सकते हैं Electric Kit, जानें रेंज, स्पीड और कीमत

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है ऐसे में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से देश में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ रही है परंतु इलेक्ट्रिक पाने की चुनिंदा विकल्प होने के कारण लोग इसमें नहीं जा पा रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आप अपने मौजूदा वाहन में भी सीएनजी किट की तरह इलेक्ट्रिक किट भी लगा सकते हैं, वह भी देश के सबसे ज्यादा पॉपुलर कार मारुति सुजुकी डिजायर तथा सबसे ज्यादा बाइक बिकने वाला हीरो स्प्लेंडर में। तो आइए आपको बताते हैं कैसे और कहां से आप इलेक्ट्रिक किट अपने कार और बाइक में लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के दाम में बड़े उछाल के आसार

 मारुति सुजुकी डिजायर मे इलेक्ट्रिक किट

आपको बता दें कि हाल में ही पुणे बेस्ट कंपनी Northway Motorsport ने मारुति सुजुकी डिजायर कार में के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च किया है, इसके निर्माता का कहना है कि मारुति डिजायर मे यह किट प्लग एंड प्ले की तरह काम करेगी। इसके लगाने के लिए आपको पेट्रोल इंजन को हटाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।  कंपनी ने इसके लिए दो तरह कीट ‘ड्राइव ईजेड और ट्रैवल ईजेड’लॉन्च किया है जोकि क्रमशः 120 किलोमीटर और 250 किलोमीटर की दूरी तय करा सकती है। वही चार्जिंग की बात करें तो ड्राइव ईजेड को पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है वहीं  ट्रैवल एईजेड के लिए चार्जिंग टाइमिंग थोड़ी ज्यादा 8 से 10 घंटे है। इसके अलावे स्पीड की बात करें तो इसकी 80 से  140 किलोमीटर पर आवर तक है। इसको लगाने की कीमत 5 से ₹6 लाख  तक खर्च आएगी।

ये भी पढ़ें:- सोना का भाव लुढका, जाने सर्राफा बाजार में आज क्या रहा सोने और चाँदी का रेट

हीरो की स्प्लेंडर मे इलेक्ट्रिक किट

अब हीरो की स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक किट से बात करते हैं। महाराष्ट्र के ठाणे स्थिति भी स्टार्ट कंपनी GoGoA1 ने हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस में इलेक्ट्रिक यूनिट कन्वर्जन किट लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹35000 तय की गई है लेकिन यहां खास बात यह है कि इसे बैटरी हो जीएसटी के साथ खरीदने पर कुल लागत ₹1 लाख  तक आ जाएगी। हीरो होंडा स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की आरटीओ से मंजूरी भी मिल चुकी है। इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो सिंगर चार्ज में या 151 किलोमीटर तक चल सकता है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।